NCR में प्रदूषण: एनजीटी ने उत्तर प्रदेश को ईंट के भट्ठों पर निगरानी रखने को दिया निर्देश

By भाषा | Published: October 17, 2020 05:21 PM2020-10-17T17:21:53+5:302020-10-17T17:21:53+5:30

एनजीटी ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की आलोचना की थी क्योंकि महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने राज्य में ईंट भट्ठों में काम जारी रखने की अनुमति दी थी।

Pollution in NCR: NGT directs Uttar Pradesh to monitor brick kilns | NCR में प्रदूषण: एनजीटी ने उत्तर प्रदेश को ईंट के भट्ठों पर निगरानी रखने को दिया निर्देश

फाइल फोटो

Highlightsएनजीटी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अवैध ईंट भट्ठों पर नजर रखे। सर्दियों और गर्मियों में ‘पीएम10’ के प्रसार में करीब पांच से सात प्रतिशत की हिस्सेदारी ईंट भट्ठा उद्योग की है।

नयी दिल्ल: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अवैध ईंट भट्ठों पर नजर रखे। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर के आसपास की हवा में सर्दियों और गर्मियों में ‘पीएम10’ के प्रसार में करीब पांच से सात प्रतिशत की हिस्सेदारी ईंट भट्ठा उद्योग की है। पीठ में न्यायमूर्ति एस पी वांगडी भी शामिल थे।

पीठ ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के संबंधित अधिकारी अवैध ईंट भट्ठों पर नजर रख सकते हैं ताकि एनसीआर में वायु की गुणवत्ता को अच्छी श्रेणी में रखा जा सके।’’ पीठ ने इस दौरान ईंट भट्ठा के संचालन की अनुमति मांगने वाले एक आवेदन को भी रद्द कर दिया।

एनजीटी ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की आलोचना की थी क्योंकि महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने राज्य में ईंट भट्ठों में काम जारी रखने की अनुमति दी थी। पीठ का कहना था कि यह एक अपराध के बराबर है। अधिकरण का यह आदेश गाजियाबाद के जिला अधिकारी द्वारा पीठ को यह बताने के बाद आया है कि जिले में लॉकडाउन की स्थिति की वजह से मार्च में ईंट भट्ठों की जांच नहीं की जा सकी।

उन्होंने अधिकरण को बताया कि बंद की अवधि में मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारियों को राज्य में ईंट भट्ठों को अनुमति देने का निर्देश जारी किया था। पीठ पत्रकार शैलश सिंह और अन्य की ओर से ईंट भट्ठों के संबंध में दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। भाषा स्नेहा अविनाश अविनाश

Web Title: Pollution in NCR: NGT directs Uttar Pradesh to monitor brick kilns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे