delhi pollution 2020: 'एंटी डस्ट कैंपेन' शुरू, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- हम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 5, 2020 02:04 PM2020-10-05T14:04:38+5:302020-10-05T14:14:43+5:30

आज से 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' मुहिम शुरू कर रहे हैं। दिल्ली के अंदर जहां भी पराली होती है वहां पर दिल्ली सरकार घोल बनाकर छिड़काव कराएगी। दिल्ली सरकार पूसा संस्थान की निगरानी में घोल बनाने का काम शुरू कर रही है।

pollution 2020 'Green Delhi App' Chief Minister Arvind Kejriwal control measure  | delhi pollution 2020: 'एंटी डस्ट कैंपेन' शुरू, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- हम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं

धूल उत्सर्जन को कम करने के लिए निर्माणाधीन स्थलों के निरीक्षण, गड्ढों को भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Highlightsप्रदूषण होता है इसलिए मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए आज से 'एंटी डस्ट कैंपेन' शुरू कर रहे हैं।लोग इसका इस्तेमाल प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की जानकारी हमें देने के लिए कर सकते हैं। वायु प्रदूषण के खिलाफ एक अभियान शुरू करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस साल वायु प्रदूषण जानलेवा हो सकता है। 

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिट्टी की वजह से काफी प्रदूषण होता है इसलिए मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए आज से 'एंटी डस्ट कैंपेन' शुरू कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि आज से हम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं,आज से 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' मुहिम शुरू कर रहे हैं। दिल्ली के अंदर जहां भी पराली होती है वहां पर दिल्ली सरकार घोल बनाकर छिड़काव कराएगी। दिल्ली सरकार पूसा संस्थान की निगरानी में घोल बनाने का काम शुरू कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ‘ग्रीन डेल्ही’ ऐप बनाई जा रही है, लोग इसका इस्तेमाल प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की जानकारी हमें देने के लिए कर सकते हैं। धूल उत्सर्जन को कम करने के लिए निर्माणाधीन स्थलों के निरीक्षण, गड्ढों को भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण के खिलाफ एक अभियान शुरू करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस साल वायु प्रदूषण जानलेवा हो सकता है। धूल रोधी अभियान के तहत ‘एंटी स्मॉग गन’ लगाई गई हैं, दिल्ली में प्रदूषण की अधिकता वाले 13 स्थानों के लिए अलग से योजनाएं तैयार की गई हैं। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान के दौरान दिल्ली के सभी किसानों के खेतों में बायो डीकॉम्पोज़र घोल छिड़का जाएगा। पराली के डंठल गल जाएंगे तो उन्हें जलाने की नौबत ही नहीं आएगी। सड़कों पर उड़ने वाली धूल रोकने के लिए मैकेनिकल सफाई की जाएगी। प्रदूषण को रोकने के लिए राजधानी में बड़े पैमाने पर एन्टी स्मॉग गन लगाई जाएंगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सड़कों के गड्ढे ठीक किए जाएंगे। इसी महीने ग्रीन दिल्ली एप शुरू किया जाएगा। इस एप पर कोई भी व्यक्ति प्रदूषण के खिलाफ शिकायत कर सकेगा। उस पर तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई जाएगी।

Web Title: pollution 2020 'Green Delhi App' Chief Minister Arvind Kejriwal control measure 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे