एयर स्ट्राइक: ढेर हुए आतंकियों की संख्या पर विपक्ष ने उठाये सवाल, नकवी बोले- 'ये कांग्रेस-पाकिस्तान की जुगलबंदी है'

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2019 01:57 PM2019-03-04T13:57:58+5:302019-03-04T14:01:40+5:30

कांग्रेस सहित कई दूसरी पार्टियों के नेताओं ने एयर स्ट्राइक और इससे पाकिस्तान को मारे गये आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल उठाये हैं।

politics on iaf strike congress raises question mukhtar abbas naqvi takes dig on opposition | एयर स्ट्राइक: ढेर हुए आतंकियों की संख्या पर विपक्ष ने उठाये सवाल, नकवी बोले- 'ये कांग्रेस-पाकिस्तान की जुगलबंदी है'

मुख्तार अब्बास नकवी (फोटो- एएनआई)

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धु और चिदंबरम ने मारे गये आतंकियों की संख्या पर उठाये सवालभारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बरसाये थे बमबीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने 250 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किये गये एयर स्ट्राइक पर अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के कई नेताओं ने विदेशी मीडिया का हवाला देते हुए एक ओर सरकार से मारे गये आतंकियों की संख्या पर जवाब मांगा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे कांग्रेस और पाकिस्तान की जुगलबंदी बताया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नकवी ने कहा, 'चोट जो है वह आतंकवादी और पाकिस्तान को लगी है, चीख कांग्रेस की निकल रही है। एक तरफ पाकिस्तान सवाल पूछ रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस सबूत मांग रही है। ये कांग्रेस और पाकिस्तान की जो जुगलबंदी है वह अजीब बात है।'   

विपक्ष मांग रहा है आतंकियों के मारे जाने की संख्या

इससे पहले कांग्रेस सहित कई दूसरी पार्टियों के नेताओं ने एयर स्ट्राइक और इससे पाकिस्तान को मारे गये आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल उठाये। कपिल सिब्बल ने कहा, 'पीएम को इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट पर बोलना चाहिए जिसमें कहा गया कि बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक में शायद ही कोई मारा गया। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं, 'क्या इंटरनेशनल मीडिया पाकिस्तान के समर्थन में है?' जब इंटरनेशनल मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ बात करती है तो आप प्रफुल्लित होते हैं और जब ये सवाल पूछ रहे हैं तो कहा जाता है कि ये पूछ रहे हैं क्योंकि ये पाकिस्तान का समर्थन करते हैं?' 

वहीं, पूर्व गृह मंत्री चिंदबरम ने भी ट्वीट कर सवाल पूछा कि 300 से 350 की संख्या कहा से आई। चिदंबरम ने कहा, 'आईएएफ वाइस एयर मार्शल ने नुकसान को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कोई नागरिक या सेन्य नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में किसने 300 से 350 की संख्या सामने रखी?' 


नवजोत सिंह सिद्धु ने भी आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल उठाये हैं। सिद्धु ने ट्वीट कर पूछा कि क्या ये कोई चुनावी हथकंडा था? सिद्धु ने साथ ही लिखा, 'सेना का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए। ऊंची दुकान, फीका पकवान।' 


इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि देश को यह जानने का हक है कि बालाकोट में हवाई हमले के बाद वाकई क्या हुआ। ममता ने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि उन रिपोर्ट्स में हवाई हमले में ज्यादा नुकसान की बात नहीं कही गई थी। 

बता दें कि सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर मारे गये आतंकियों की संख्या के बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। भारतीय वायुसेना ने भी इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा है। वायुसेना प्रमुख ने बीएस धनोवा ने सोमवार को कहा कि योजना के अनुसार टारगेट पर हिट किया गया लेकिन मारे गये आतंकियों की संख्या को गिनना वायुसेना का काम नहीं है।

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पहली बार कहा कि इस एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गये। अमित शाह ने गुजरात में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Web Title: politics on iaf strike congress raises question mukhtar abbas naqvi takes dig on opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे