पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती हैः मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 03:47 PM2019-10-21T15:47:49+5:302019-10-21T15:47:49+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ‘‘आज पुलिस स्मृति दिवस पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहादत दी।’’

Policemen diligently fulfill their duties and their courage always inspires us: Modi | पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती हैः मोदी

जब चीनी हमला हुआ था उन दिनों चीन के साथ लगने वाली भारत की सीमा की निगरानी पुलिस करती थी।

Highlightsगौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी मारे गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को इस घटना की याद में पुलिस दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुलिसकर्मियों के शौर्य की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं।

पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों और उनके परिवारों को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘आज पुलिस स्मृति दिवस पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहादत दी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती है। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी मारे गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को इस घटना की याद में पुलिस दिवस मनाया जाता है। जब चीनी हमला हुआ था उन दिनों चीन के साथ लगने वाली भारत की सीमा की निगरानी पुलिस करती थी।

Web Title: Policemen diligently fulfill their duties and their courage always inspires us: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे