पुलिस-वकील झड़प: रोहिणी में दो प्रदर्शनकारी वकीलों ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक ने दी थी बिल्डिंग से कूदने की धमकी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 6, 2019 03:25 PM2019-11-06T15:25:58+5:302019-11-06T15:25:58+5:30

Police Lawyers scuffle: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के विरोध में दो प्रदर्शनकारी वकीलों ने की आत्महत्या की कोशिश

Police Lawyers scuffle: Two lawyers in Rohini court try to commit suicide: reports | पुलिस-वकील झड़प: रोहिणी में दो प्रदर्शनकारी वकीलों ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक ने दी थी बिल्डिंग से कूदने की धमकी

रोहिणी कोर्ट में दो प्रदर्शनकारी वकीलों ने की आत्महत्या की कोशिश

Highlightsरोहिणी कोर्ट में दो प्रदर्शनकारी वकीलों ने किया आत्महत्या का प्रयासवकीलों ने की है दोषी पुलिसवालों की एक हफ्ते में गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपनी हड़ताल के तीसरे दिन उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दो वकीलों ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन उसके सहकर्मियों ने उसे रोक लिया। 

वहीं टीवी चैनल ने दिखाया कि एक वकील ने रोहिणी कोर्ट कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग पर चढ़कर कूदने की धमकी दी। एक पुलिस अधिकारी ने एक जज से बात करने के बाद कहा कि वकील को बिल्डिंग से उतार लिया गया है। पुलिस ने कहा, वकीलों ने वहां तो किसी पुलिसकर्मी को कॉल किया और न ही पीसीआर को कॉल किया।

वकील कर रहे हैं पूरे दिल्ली के कोर्ट में काम का बहिष्कार

शनिवार को तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद से वकीलों ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की अदालतों में काम का बहिष्कार किया है।

रोहिणी कोर्ट में प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने एएनआई से कहा, 'हमारी लड़ाई केवल उन पुलिसवालों के खिलाफ है, जिन्होंने उस दिन हम पर गोलियां चलाई थीं और हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया था। हम उनकी गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।' 

प्रदर्शनकारी वकीलों ने बुधवार को पूरी दिल्ली के अदालत परिसरों में वादियों को प्रवेश नहीं करने दिया। वकील जहां नारेबाजी करते रहे तो वहीं वादी जहां कोर्ट के गेट के बाहर खड़े रहे।

दिल्ली पुलिस के हजारों कर्मियों ने किया था प्रदर्शन

इससे पहले वकीलों के साथ हुई हिंसक झड़प के विरोध में दिल्ली पुलिस के हजारों कर्मियों ने आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। अपनी मांगों को मानने का आश्वासन मिलने के बाद पुलिसवालों ने 11 घंटे बाद अपना प्रदर्शन खत्म किया था।

शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम से 20 लोग घायल हो गए थे। अगले दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने दो पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई थी और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

Web Title: Police Lawyers scuffle: Two lawyers in Rohini court try to commit suicide: reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे