पुलिस ने ‘बुर्ज खलीफा’ दुर्गा पूजा पंडाल को लोगों के लिए बंद किया

By भाषा | Published: October 14, 2021 01:28 AM2021-10-14T01:28:33+5:302021-10-14T01:28:33+5:30

Police closed 'Burj Khalifa' Durga Puja pandal for public | पुलिस ने ‘बुर्ज खलीफा’ दुर्गा पूजा पंडाल को लोगों के लिए बंद किया

पुलिस ने ‘बुर्ज खलीफा’ दुर्गा पूजा पंडाल को लोगों के लिए बंद किया

कोलकाता, 13 अक्टूबर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की तर्ज पर कोलकाता में तैयार दुर्गा पूजा पंडाल ने यहां लोगों की भारी भीड़ आने से कोविड-19 के प्रसार की आशंकाओं के मद्देनजर लेजर शो रद्द कर दिया। वहीं, पुलिस ने भारी भीड़ एकत्र होने के चलते बुधवार देर रात इस पंडाल को लोगों के लिए बंद कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हालांकि, कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि कुछ पायलटों द्वारा इसके कारण देखने में बाधा की शिकायत की वजह से इसे रद्द किया गया। दमदम हवाई अड्डे के करीब स्थित इस पूजा पंडाल के आयोजकों ने दावा किया कि लोगों की भारी भीड़ जुटने से कोविड-19 के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। राज्य के मंत्री सुजीत बोस दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों में से एक हैं।

भीड़ को पंडाल की ओर जाने से रोकते हुए पुलिसकर्मियों ने इसके आस-पास के पूरे रास्ते को खाली करा दिया जिसके चलते रात करीब 11:30 बजे इलाका सुनसान नजर आया।

पूजा समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने उनसे चर्चा किए बिना ये एकतरफा कार्रवाई की है।

आयोजकों में से एक दिव्यांशु गोस्वामी ने कहा कि बुधवार शाम में लेजर शो रद्द करना पड़ा क्योंकि भीड़ आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही थी और पंडाल के रास्ते में खड़ी थी। इससे कोविड-19 संबंधी सुरक्षा समस्या पैदा हो गई।

दुबई की 828 मीटर ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के मॉडल पर यहां 150 फीट का पंडाल तैयार किया गया है और इसे देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। राज्य पुलिस और प्रशासन के परामर्श से लेजर शो निलंबित कर दिया गया।

कुछ खबरों में कहा गया कि पंडाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह स्थान विमानों के प्रक्षेपपथ (ट्रेजेक्टरी) में पड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police closed 'Burj Khalifa' Durga Puja pandal for public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे