पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 1000 फर्जी आधार कार्ड जब्त

By वैशाली कुमारी | Published: July 24, 2021 07:49 PM2021-07-24T19:49:09+5:302021-07-24T19:49:09+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, शहर में फर्जी आईडी कार्ड दस्तावेज बनाने की सूचना के आधार पर उड़न दस्ते ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Police busted racket making fake identity cards and other documents, seized 1000 fake Aadhaar cards | पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 1000 फर्जी आधार कार्ड जब्त

आरोपी आईडी कार्ड के मूल संस्करण के डिजिटल प्रारूप में बदलाव करता था।

Highlightsपुलिस ने मौके से 1000 फर्जी आधार कार्ड भी जब्त किये हैं और एक को गिरफ्तार किया हैपुलिस 1,000 नकली आधार कार्ड, 600 आधार फॉर्म और 1,000 से अधिक खाली आधार कार्ड जब्त किएआरोपी आईडी कार्ड के मूल संस्करण के डिजिटल प्रारूप में बदलाव करता था

गुरुग्राम : मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने शनिवार को बड़ी छापेमारी कर गुरुग्राम में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 1000 फर्जी आधार कार्ड जब्त किए हैं। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, शहर में फर्जी आईडी कार्ड दस्तावेज बनाने की सूचना के आधार पर उड़न दस्ते ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनोज कुमार प्रभाकर के रूप में हुई है। 28 वर्षीय आरोपी हरियाणा के नाथूपुर गांव का रहने वाला है। 

उड़न दस्ते ने उसके कब्जे से 1,000 नकली आधार कार्ड, 600 आधार फॉर्म और 1,000 से अधिक खाली आधार कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी के पास विभिन्न लोगों के आईडी दस्तावेजों का भण्डार था, जिसका उपयोग वह फर्जी पहचान पत्र बनाने के लिए करता है। 

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के मुताबिक, आरोपी आईडी कार्ड के मूल संस्करण के डिजिटल प्रारूप में बदलाव करता था और फिर कार्डधारक के नाम, पते और तस्वीरों को फर्जी पहचान से बदल देता था। इसके बाद, वह नकली दस्तावेज़ प्रिंट करता था। 

टाइम्स नाउ मे छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएसपी (फ्लाइंग स्क्वाड) इंद्रजीत यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, उन्होंने नाथूपुर में एक दुकान ’भारती एण्ड भारती कम्युनिकेशन’ पर छापा मारा और एक व्यक्ति को फर्जी आईडी कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

Web Title: Police busted racket making fake identity cards and other documents, seized 1000 fake Aadhaar cards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे