केरल के वायनाड जिले में ईस्टर की पूर्व संध्या पर मांस बेचने से रोके जाने की पुलिस द्वारा जांच शुरू

By भाषा | Published: April 6, 2021 07:29 PM2021-04-06T19:29:14+5:302021-04-06T19:29:14+5:30

Police begins investigation into Kerala's Wayanad district to prevent people from selling meat on Easter eve | केरल के वायनाड जिले में ईस्टर की पूर्व संध्या पर मांस बेचने से रोके जाने की पुलिस द्वारा जांच शुरू

केरल के वायनाड जिले में ईस्टर की पूर्व संध्या पर मांस बेचने से रोके जाने की पुलिस द्वारा जांच शुरू

वायनाड, छह अप्रैल केरल में ईस्टर की पूर्व संध्या पर जिले के मीनांगडी इलाके में कथित रूप से एक अज्ञात समूह द्वारा मांस बेचने से रोकने के मामले में एक व्यक्ति की शिकायत की पुलिस ने जांच शुरू की है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मीनांगड़ी पुलिस थाने में सोमवार की रात को इस संबंध में एक शिकायत मिली थी लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘इस मामले की हम जांच करेंगे ..और अगर यह संज्ञेय अपराध हुआ तो हम मामले में प्राथमिकी दर्ज करेंगे ।’’

पुलिस ने बताया कि पुलिस की विशेष शाखा ने मामले की शुरूआती जांच की है और यह पता चला है कि कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को यह कह कर इलाके में मांस बेचने से रोका था वह ‘‘गैर हलाल मांस’’ बेच रहा है ।

शिकायतकर्ता, शाजी ने संवाददाताओं को बताया कि अज्ञात समूह ने मीनांगड़ी के निकट एक इलाके में उसके वाहन को रोक दिया और मांस को नष्ट करने की कोशिश की और आरोप लगाया कि वह गोमांस नहीं बेच रहा है।

एक किसान उत्पाद कंपनी के जिला संयोजक शाजी ने यह भी आरोप लगाया कि लोगों के समूह ने उसे जबरदस्ती कच्चा मांस खिलाने का प्रयास किया । उसने दावा किया कि वह मौके से अपने वाहन में भाग निकला ।

पुलिस अधिकारी ने हालांकि कहा कि पीड़ित को कच्चा मांस खिलाने के आरोपों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police begins investigation into Kerala's Wayanad district to prevent people from selling meat on Easter eve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे