'एकाएक पुलिस व्यवस्था ठप्प पड़ गई', जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 'सुरक्षा चूक' में बोले राहुल गांधी

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2023 03:57 PM2023-01-27T15:57:16+5:302023-01-27T15:57:16+5:30

यात्रा स्थगित होने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए, आज बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आए थे, पर एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे पैदल चलने के खिलाफ थे। उनकी बात सुनकर मुझे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

‘Police arrangements collapsed' Rahul on ‘breach’ during Bharat Jodo in J&K | 'एकाएक पुलिस व्यवस्था ठप्प पड़ गई', जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 'सुरक्षा चूक' में बोले राहुल गांधी

'एकाएक पुलिस व्यवस्था ठप्प पड़ गई', जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 'सुरक्षा चूक' में बोले राहुल गांधी

Highlights कांग्रेस के कई नेताओं ने "गंभीर सुरक्षा चूक" को लेकर प्रशासन पर जमकर निशाना साधाकांग्रेस का आरोप, सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक यात्रा के 133 दिनों में नहीं हुईपार्टी ने पूछा - जम्मू कश्मीर में केंद्र का शासन है, इस चूक की ज़िम्मेदारी किसकी?

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शु्क्रवार को भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया। इस पर कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा उल्लंघन के कारण यात्रा कश्मीर घाटी में प्रवेश करने के तुरंत बाद रुक गई। शुक्रवार की यात्रा में गांधी को बनिहाल से अनंतनाग तक 16 किमी तक मार्च का नेतृत्व करना था, लेकिन उन्हें चार किमी के बाद रुकना पड़ा। यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते यात्रा को रोकना पड़ा। वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने "गंभीर सुरक्षा चूक" को लेकर प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

यात्रा स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता ने मीडिया को संबोधित करते हुए, आज बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आए थे, पर एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे पैदल चलने के खिलाफ थे। उनकी बात सुनकर मुझे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस सांसद ने कहा, आशा करता हूं कि कल और परसों यात्रा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करे ताकि हम मार्च जारी रख सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।" वहीं इस घटना पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा,"मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।" 

बनिहाल टनल के दोनों ओर राहुल गांधी के स्वागत के लिए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता लाइन में खड़े थे। बाद में, ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जो कश्मीर की तरफ सुरंग के पास इकट्ठे हुए थे जो रस्सी के घेरे में घुस गए। एक घंटे से अधिक समय के बाद, पैदल मार्च ने अनंतनाग में इंडस्ट्रियल एस्टेट वेसु में विराम लिया। 

Web Title: ‘Police arrangements collapsed' Rahul on ‘breach’ during Bharat Jodo in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे