पोखरण में आर्मी को सब्जी सप्लाई करने वाला निकला ISI का जासूस, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2021 09:18 AM2021-07-15T09:18:29+5:302021-07-15T09:21:00+5:30

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को पोखरण से गिरफ्तार किया है। ये शख्स आर्मी बेस कैंप में सब्जी पहुंचाने का काम करता था।

Pokhran Army base camp vegetable supplier held for spying for Pakistan isi | पोखरण में आर्मी को सब्जी सप्लाई करने वाला निकला ISI का जासूस, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

पोखरण में आईएसआई का जासूस गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपोखरण में आर्मी बेस कैंप में सब्जी पहुंचाने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तारदिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शख्स को गिरफ्तार किया, आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोपआर्मी बेस कैंप में मौजूद एक सेना अधिकारी करता था इस सब्जी सप्लायर की मदद, जांच जारी

राजस्थान को पोखरण में आर्मी बेस कैंप में सब्जी सप्लाई करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर सेना से जुड़ी अहम सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई को लीक करने का आरोप है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी की पहचान हबीब खान के तौर पर हुई है। वह राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है। वह कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर कई सालों से काम कर रहा था और बाद में उसे भारतीय सेना के पोखरण स्थित बेस कैंप में सब्जियां सप्लाई करने का टेंडर मिला था।

ये शख्स पोखरण में सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई कैंटीन के लिए भी सब्जियां पहुंचाने का काम करता था।

सेना का एक अधिकारी करता था मदद!

शुरुआती जांच में ये बात भी सामने आई है कि हबीब खान की मदद बेस कैंप में ही मौजूद सेना का एक अधिकारी करता था। सेना का ये अधिकारी अहम दस्तावेज हबीब खान को देता था। इसके बाद हबीब खान इसे पैसों के लिए आईएसआई के एजेंट को भेज देता था।

इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को पोखरण में हबीब खान को गिरफ्तार किया। इसके बाद आगे की जांच के लिए उसे दिल्ली लाया गया है।

हबीब खान को दस्तावेज पहुंचाने वाला सेना का अधिकारी भी कथित तौर पर पैसे लेता था। पुलिस ने अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। 

Web Title: Pokhran Army base camp vegetable supplier held for spying for Pakistan isi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे