CAA पर कवि ने पढ़ी कविता, पत्रकार ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट, दोनों गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 19, 2020 03:52 PM2020-02-19T15:52:40+5:302020-02-19T15:52:40+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कविता पढ़ने वाले और उस कविता को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है।

poet and journalist arrested on singing and publishing anti caa poem | CAA पर कवि ने पढ़ी कविता, पत्रकार ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट, दोनों गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कविता पढ़ने वाले कवि गिरफ्तार।(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकारी कार्यक्रम में कवि ने पढ़ी थी सीएए विरोधी कविताभाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाईमामला दर्ज होने के बाद से कवि और पत्रकार चल रहे थे फरार

सीएए के खिलाफ कविता पढ़ने वाले कवि और उस कविता को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों को जरा भी इल्म नहीं था कि सीएए के विरोध में उठाया गया कदम उनके लिए इतना भारी पड़ेगा। मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले का है। पिछले महीने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में सीएए विरोधी कविता पढ़ने के मामले में एक कवि और एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कवि सिराज बिसरल्ली ने कोप्पल जिले के गंगावती में जनवरी में आयोजित ‘अनेगुंडी उत्सव’ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कविता पढ़ी थी और एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल के सम्पादक राजबक्सी ने उसे सोशल मीडिया पर साझा किया था। पुलिस ने भादंस की धारा 505 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। बिसरल्ली और राजाबक्सी ने मंगलवार को जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।

अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सिराज ने कविता पढ़ी थी और राजबक्सी ने उसे सोशल मीडिया पर साझा किया था। भाजपा के एक नेता की शिकायत के आधार पर भादंस की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वे इसके बाद फरार हो गए थे और मंगलवार को उन्होंने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ’’ इन दोनों ने अंतरिम जमानत मांगी थी। सरकारी वकील ने इसका विरोध करते हुए जांच के लिए उनकी पुलिस हिरासत की मांग की। इसके बाद अदालत ने बिसरल्ली और राजबक्सी को बुधवार दोपहर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा, ‘‘ हम नए सबूत सामने आने तक इसे शायद इसे (पुलिस हिरासत) आगे बढ़ाने की मांग ना करें। हमने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने किससे जानकारी साझा की है।’’ 

Web Title: poet and journalist arrested on singing and publishing anti caa poem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे