पीएम नरेंद्र मोदी के टीके की घोषणा पर ममता बनर्जी ने कहा- हमारी बात सुनने में उन्हें 4 महीने लग गए

By भाषा | Published: June 7, 2021 10:38 PM2021-06-07T22:38:15+5:302021-06-08T07:33:47+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 18 साल से अधिक के लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में दिलाने संबंधी फैसला लेने में केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी। उन्होंने कहा कि इस देरी के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी।

PM's announcement on vaccine: Delay has cost many lives: Mamata | पीएम नरेंद्र मोदी के टीके की घोषणा पर ममता बनर्जी ने कहा- हमारी बात सुनने में उन्हें 4 महीने लग गए

मुफ्त वैक्सीन का फैसला लेने में पीएम ने काफी देर कर दी: ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlights पीएम मोदी को राज्यों की अपील सुनने में 4 महीने लग गए, बहुत पहले होना चाहिए था ये फैसला: ममता बनर्जी ममता ने कहा- काफी दबाव में पीएम ने हमारी बात सुनी और हम कह रहे थे, उसे लागू कियाफैसले में देरी के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है: ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने का निर्णय काफी समय पहले लिया जाना चाहिए था और विलंब के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

सभी वयस्कों को मुफ्त टीका देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर बनर्जी ने कहा कि राज्यों की अपील सुनने में उन्हें चार महीने लग गए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘फरवरी 2021 और इसके बाद कई बार मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सभी को मुफ्त टीका देने का आग्रह किया था। उन्हें चार महीने लग गए और काफी दबाव में अंतत: उन्होंने हमारी बात सुनी और इतने समय से जो हम कह रहे थे, उसे लागू किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी की शुरुआत से ही भारत के लोगों की सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री द्वारा देर से लिए गए निर्णय के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उम्मीद है कि इस बार टीकाकरण अभियान का प्रबंधन बेहतर तरीके से होगा, जिसमें लोगों पर ध्यान दिया जाएगा न कि प्रचार पर।’’

मोदी ने घोषणा की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए 21 जून से राज्यों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त दिया जाएगा और कहा कि आगामी दिनों में देश में टीका आपूर्ति में पर्याप्त बढ़ोतरी होगी।

Web Title: PM's announcement on vaccine: Delay has cost many lives: Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे