वीडियो: ‘मोदी, मोदी’ कर रहे समर्थक के लिए पीएम ने रुकवाई अपनी कार, गाड़ी से बाहर निकलकर भीड़ का किया ऐसे अभिवादन

By भाषा | Published: November 11, 2022 12:09 PM2022-11-11T12:09:21+5:302022-11-11T12:24:57+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि भीड़ में शामिल लोग भाजपा के झंड़े लेकर खड़े है और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे है। ऐसे में समर्थकों के उत्साह को देखते पीएम मोदी ने अपनी कार रोकी और उनका अभिवादन किया।

PM stopped his car supporter Modi Modi got out greeted crowd like this Bangalore see video | वीडियो: ‘मोदी, मोदी’ कर रहे समर्थक के लिए पीएम ने रुकवाई अपनी कार, गाड़ी से बाहर निकलकर भीड़ का किया ऐसे अभिवादन

फोटो सोर्स: Twitter @TheAshokSinghal

Highlightsबेंगलुरु के दौरे पर पीएम मोदी द्वारा अपनी कार को रुकवाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे कार पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन करते हुए दिखाई दिए है। वहीं इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि समर्थक उत्साहित होकर ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे है।

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक लोक सेवा आयोग के कार्यालय के समीप तथा एक प्रमुख चौराहे पर शुक्रवार को अपनी कार रुकवाई और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया है। 

पीएम मोदी ने कार में खड़े होकर भीड़ का किया अभिवादन 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस तथा ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाने के लिए क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण (केएसआर) स्टेशन की ओर जा रहे थे। मोदी ने अपनी कार में खड़े होकर भीड़ का अभिवादन किया है। भीड़ में शामिल लोगों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और वे भाजपा के झंड़े लेकर खड़े हुए थे। 

कार रोक कर निकले बाहर और हाथ हिलाकर किया अभिवादन 

बाद में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करने के लिए जाते वक्त मोदी केएसआर रेलवे स्टेशन के समीप एक प्रमुख चौराहे पर अपनी गाड़ी से बाहर निकले, भीड़ की ओर आगे बढ़े तथा हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया है। 

बेंगलुरु के दौरे पर पीएम करेंगे इसका उद्घाटन 

प्रधानमंत्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने, ‘नादप्रभु’ केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने और पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु के दौरे पर हैं। मोदी के बेंगलुरु दौरे को अहम माना जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में छह महीने से भी कम का वक्त बचा है। 
 

Web Title: PM stopped his car supporter Modi Modi got out greeted crowd like this Bangalore see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे