PM Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में 'चूक' को लेकर अकाली दल के नेता मजीठिया ने लगाया चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप

By रुस्तम राणा | Published: January 11, 2022 07:45 PM2022-01-11T19:45:52+5:302022-01-11T19:53:26+5:30

मजीठिया ने कहा, ''सीएम को कभी भी 20 मिनट के लिए कहीं भी नहीं रोका गया। अगर सीएम के लिए रास्ता ढूंढ सकते हो तो पीएम के लिए क्यों नहीं? वो इसलिए नहीं ढूंढा गया चीफ मिनिस्टर के ऑफिस में एक योजना बनाई गई थी कि पीएम और बीजेपी को शर्मसार किया जा सके।"

PM Security Breach bikram singh majithia claims plan was made in cm office to embarrass pm and bjp | PM Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में 'चूक' को लेकर अकाली दल के नेता मजीठिया ने लगाया चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप

PM Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में 'चूक' को लेकर अकाली दल के नेता मजीठिया ने लगाया चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप

Highlightsकहा-पीएम मोदी अपमानित करने का सीएम ऑफिस में बना था प्लान पंजाब कांग्रेस कमेटी पर भी लगाए गंभीर आरोप

चंडीगढ़: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने चन्नी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा को शर्मशार करने के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यालय में पीएम मोदी को शर्मसार करने की साजिश रची गई थी। मजीठिया ने कहा, ''सीएम को कभी भी 20 मिनट के लिए कहीं भी नहीं रोका गया। अगर सीएम के लिए रास्ता ढूंढ सकते हो तो पीएम के लिए क्यों नहीं? वो इसलिए नहीं ढूंढा गया चीफ मिनिस्टर के ऑफिस में एक योजना बनाई गई थी कि पीएम और बीजेपी को शर्मसार किया जा सके।"

मजीठिया ने कहा कि आपने केवल अपनी सियासत के लिए पूरी दुनिया में मजाक उड़वा दिया, कि देश के सबसे सुरक्षित व्यक्ति की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा सकता है। मजीठिया ने चन्नी सरकार से सवाल किया कि इस षड्यंत्र में कौन लोग थे आपको उन तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी प्लानिंग और प्लॉटिंग पंजाब प्रदेश कमेटी के दफ्तर और मुख्यमंत्री के कार्यालय में हुई है।

चन्नी सरकार पर सवाल करते हुए मजीठिया ने कहा कि जब आप अक्षम अफसरों को पुलिस महानिदेशक बनाएंगे, जो यूपीएससी की पैनल में नहीं आते, वैसे अधिकारियों को सीनियर पोस्ट पर अप्वाइंट करेंगे, तो ऐसी घटनाएं होंगी ही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जान को आपने खतरे में डाला। उन्होंने कहा कि मामला नरेंद्र मोदी का नहीं है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री का है। यह संवैधानिक पद है। देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे बड़ी बात है। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी पंजाब में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। बठिंडा एयरपोर्ट से निकलने के बाद जब वह सड़क मार्ग से फिरोजपुर जा रहे थे, तो बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक दिया। एक फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रोके रखा गया।

Web Title: PM Security Breach bikram singh majithia claims plan was made in cm office to embarrass pm and bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे