प्रधानमंत्री ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत की आठ परियोजनाओं की समीक्षा की

By भाषा | Published: November 24, 2021 09:07 PM2021-11-24T21:07:58+5:302021-11-24T21:07:58+5:30

PM reviews eight projects worth Rs 20,000 crore | प्रधानमंत्री ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत की आठ परियोजनाओं की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत की आठ परियोजनाओं की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 24 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 39वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान सात राज्यों की 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

प्रगति प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन (सक्रिय शासन और समय पर कार्यान्वयन) के लिए आईसीटी आधारित मल्टी-मॉडल प्लेटफॉर्म है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक में आठ परियोजनाओं और एक योजना सहित नौ एजेंडा विषयों की समीक्षा की गई।

आठ परियोजनाओं में तीन परियोजनाएं रेल मंत्रालय की थीं, दो परियोजनाएं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और बिजली मंत्रालय की थीं और एक परियोजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की थी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘इन आठ परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 20,000 करोड़ रुपये हैं। ये योजनाओं सात राज्यों- बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से संबंधित हैं।’’

बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिक लागत से बचने के लिए परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री ने पोषण अभियान की भी समीक्षा की।

पीएमओ के मुताबिक उन्होंने कहा कि पोषण अभियान को सरकार के पूर्ण दृष्टिकोण के साथ प्रत्येक राज्य में मिशन मोड में लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने जमीनी स्तर पर बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और अन्य स्थानीय संगठनों की भागीदारी के बारे में भी बात की, जो अभियान के विस्तार और उसे आगे ले जाने में मदद करेगा।

प्रगति बैठकों के 38 संस्करणों तक, 14.64 लाख करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 303 परियोजनाओं की समीक्षा की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM reviews eight projects worth Rs 20,000 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे