पीएम मोदी ने मां से मुलाकात के वक्त क्या ओढ़ी थी 1 लाख 35 हजार की शॉल? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

By रुस्तम राणा | Published: December 5, 2022 05:36 PM2022-12-05T17:36:00+5:302022-12-05T17:36:00+5:30

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, कहो जो भी, कानी शॉल महँगा ज़रूर है, पर होता बड़ा खूबसूरत है।

PM narendra Modi's shawl worth 1 lakh 35 thousand? Questions raises on social media | पीएम मोदी ने मां से मुलाकात के वक्त क्या ओढ़ी थी 1 लाख 35 हजार की शॉल? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

पीएम मोदी ने मां से मुलाकात के वक्त क्या ओढ़ी थी 1 लाख 35 हजार की शॉल? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Highlightsसोशल मीडिया में ऐसी चर्चा है कि कि पीएम मोदी की यह शॉल 1650 डॉलर की हैहालांकि यह बात कितनी सच है इसकी पुष्टि फिलहाल तो नहीं हो सकी हैकांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, कहो जो भी, कानी शॉल महँगा ज़रूर है, पर होता बड़ा खूबसूरत है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर चाय की चुस्की ली। इस दौरान उन्होनें अपने कंधे पर ऑरेंज रंग की कढ़ाई वाली शॉल थी। 

पीएम मोदी इसी शॉल की कीमत को लेकर ताजा विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया में ऐसी चर्चा है कि कि पीएम मोदी की यह शॉल 1650 डॉलर की है, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 1 लाख 35 हजार बैठती है। सोशल मीडिया में शॉल को औरेंज कानी पश्मीना शॉल बताया जा रहा है, साथ में शॉल का प्राइस टैग भी है। हालांकि यह बात कितनी सच है इसकी पुष्टि फिलहाल तो नहीं हो सकी है।

लेकिन कांग्रेस इसको लेकर पीएम मोदी पर ताना कस रही है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, कहो जो भी, कानी शॉल महँगा ज़रूर है, पर होता बड़ा खूबसूरत है।

एक यूजर ने लिखा है, अब मोदी जी ने जो शॉल ओढ़ी है उसको लेकर बेवजह का लोग कमेंट कर रहे हैं.. इस शॉल की कीमत सिर्फ 1650$ बताई जा रही है जो भारतीय रुपए के मुताबिक केवल 135300 रुपये हो रही है। अगर GST अलग से इंक्लूड हो तो 28% और बढ़ जाएगा। विरोधियों को कौन समझाये कि पहनावे से ही पहचान होती है..

Web Title: PM narendra Modi's shawl worth 1 lakh 35 thousand? Questions raises on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे