एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस कर सकती है विरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 08:26 AM2019-06-19T08:26:16+5:302019-06-19T08:26:16+5:30

कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अपने रूख को लेकर आज सुबह फैसला करेंगे. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों की बैठक हुई, हालांकि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय पर कोई फैसला नहीं हुआ.

PM Narendra Modi's all-party meet on 'one nation, one election' today, Mamata Banerjee to skip | एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस कर सकती है विरोध

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Highlightsएक राष्ट्र, एक चुनाव मोदी सरकार का पहले से ही एजेंडा रहा है.'वन नेशन, वन इलेक्शन' मुद्दे बुलाई बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

पीएम मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें वह सभा पार्टियों से एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से चर्चा करेंगे. मोदी सरकार का यह पहले से ही एजेंडा रहा है.अब इस मुद्दे पर अमल करने के लिए पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई है.

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर आज निर्णय लेंगे कांग्रेस और सहयोगी दल

कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अपने रूख को लेकर आज सुबह फैसला करेंगे. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों की बैठक हुई, हालांकि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय पर कोई फैसला नहीं हुआ.

बैठक के बाद इस बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ''आप को इस पर कल बताया जाएगा.''सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और सहयोगी दल बुधवार सुबह संसद भवन में मुलाकात बैठक करेंगे जिसमें यह फैसला होगा कि प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में उनका क्या रुख रहेगा. वैसे, कांग्रेस एवं कई विपक्षी दल एक साथ चुनाव के विचार का अतीत में विरोध करते रहे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी। ममता ने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को चिठ्ठी लिखकर इस बात की सूचना दी है।

Web Title: PM Narendra Modi's all-party meet on 'one nation, one election' today, Mamata Banerjee to skip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे