पीएम नरेंद्र मोदी ने दी ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं, अपने तीन ट्वीट में कही ये खास बात

By विनीत कुमार | Published: May 14, 2021 09:11 AM2021-05-14T09:11:51+5:302021-05-14T09:20:06+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह देशवासियों को ईद के साथ-साथ अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और कोरोना पर विजय की कामना की।

PM Narendra Modi wishes on Eid ul fitr, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti in his three tweets | पीएम नरेंद्र मोदी ने दी ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं, अपने तीन ट्वीट में कही ये खास बात

पीएम मोदी ने दी ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएंकोरोना पर विजय और देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की पीएम मोदी ने की कामना

ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देश में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। साथ ही आज वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि भी है। इसे अक्षय तृतीया भी कहते हैं और इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है। वहीं भगवान परशुराम की भी जयंती। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी है।

पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं। अपने सामूहिक प्रयासों से ही हम वैश्विक महामारी से निजात पाने की और मानव कल्याण की कामना करते हैं। ईद मुबारक।'

इसके बाद दो और ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं. शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करे. भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं.'

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद पर शुभकामनाएं दी थी। ईद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार पवित्र रमजान में रोजे खत्म होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। 

दुनियाभर में मुस्लिम धर्म के लोग ईद के त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और फिर खुशियां मनाते हैं। हालांकि कोरोना की वजह से इस बार घर में कई जगहों पर नमाज पढ़ी जा रही है। तमाम एहितयात के साथ इस खास दिन को मनाया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइंस के कारण लोगों का मेल-मिलाप भी इस बार कम हो सकेगा।

वहीं, आज अक्षय तृतीया भी है। मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म इसी दिन ही हुआ था। 

Web Title: PM Narendra Modi wishes on Eid ul fitr, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti in his three tweets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे