पीएम नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, स्कैम लिंक साझा किया, पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

By विशाल कुमार | Published: December 12, 2021 07:11 AM2021-12-12T07:11:24+5:302021-12-12T08:06:45+5:30

इससे पहले सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को किसी अज्ञात समूह ने हैक कर लिया था।

pm narendra modi twitter account hacked scam link pmo | पीएम नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, स्कैम लिंक साझा किया, पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।विवार तड़के 3.18 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।इस दौरान उसने एक स्कैम लिंक शेयर किया जो बिटकॉइन को मंजूरी देने का वादा कर रहा था।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और इस दौरान उसने एक स्कैम लिंक शेयर किया जो बिटकॉइन को मंजूरी देने का वादा कर रहा था। रविवार तड़के 3.18 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

पीएमओ इंडिया ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल की सुरक्षा के साथ बेहद ही कम समय के लिए समझौता हो गया था. मामले को तत्काल ही ट्विटर के साथ उठाया गया और अकाउंट को सुरक्षित किया गया। सुरक्षा से समझौता होने के बेहद ही कम समय में शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए।'

अकाउंट अब बहाल कर दिया गया है और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट हटा दिए गए हैं।

कई यूजरों द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, पीएम मोदी के निजी खाते से किए गए ट्वीट्स में लिखा गया है, 'भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी निवासियों को बांट रहे हैं।'

ट्वीट के साथ संभावित तौर पर एक स्कैम लिंक भी अटैच किया गया था।

हालांकि, उस ट्वीट को डिलीट किए जाने से पहले ही देश में ट्रेंड करने लगा था. यूजर अब डिलीट किए जा चुके ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने लगे थे।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, गुड मार्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?

राजनीतिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने ट्वीट किया, 'क्या माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था? और बिटकॉइन का वादा किया गया!!'

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी का अकाउंट हैक, कृपया लिंक पर क्लिक न करें। यह एक स्कैम है। यहां तक कि पीएम का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं है। भारतीय सोशल मीडिया हैकर्स, मैनिपुलेटर्स, स्कैमर्स और से कितना सुरक्षित होगा। विदेशी प्रभाव? ट्विटर वेरिफाइड की सुरक्षा से समझौता?

इससे पहले सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को किसी अज्ञात समूह ने हैक कर लिया था।

Web Title: pm narendra modi twitter account hacked scam link pmo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे