बाड़मेर में भीषण हादसा: पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने जताया दुख, अब तक 14 लोगों की मौत

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 23, 2019 06:07 PM2019-06-23T18:07:43+5:302019-06-23T18:17:20+5:30

रविवार दोपहर बाद राजस्थान के बाड़मेर में एक कथा पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। पंडाल गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

PM Narendra Modi tweet Collapse of a ‘Pandaal’ in Rajasthan’s Barmer is unfortunate | बाड़मेर में भीषण हादसा: पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने जताया दुख, अब तक 14 लोगों की मौत

बाड़मेर में भीषण हादसा: पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने जताया दुख, अब तक 14 लोगों की मौत

Highlightsराजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है।सीएम गहलोत ने लिखा कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।

राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'पंडाल गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं।' रविवार दोपहर बाद राजस्थान के बाड़मेर में एक कथा पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस-प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

सीएम गहलोत ने भी जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'जसोल, बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने, शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।'

एक और ट्वीट में सीएम गहलोत ने लिखा, 'स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है। सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।'

कैसे हुआ हादसा

हादसा बाड़मेर जिले के जसोल गांव में हुआ। गांव के स्कूल परिसर में रामकथा का आयोजन किया जा रहा था। आयोजन के लिए वहां करीब 200 फीट का लोहे का पंडाल लगाया गया था। पंडाल में करीब एक हजार लोग मौजूद बताए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पंडाल गिरने के बाद बारिश के चलते करंट फैलने की बात कही जा रही है। हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। घायलों को बालोतरा के विभिन्न  स्थानीय अस्पतालों ले जाया गया है।

Web Title: PM Narendra Modi tweet Collapse of a ‘Pandaal’ in Rajasthan’s Barmer is unfortunate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे