कोरोना वायरस पर PM मोदी ने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, ममता बनर्जी सहित कई दिग्गज नेताओं से की चर्चा

By रामदीप मिश्रा | Published: April 5, 2020 02:42 PM2020-04-05T14:42:51+5:302020-04-05T14:42:51+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है।

PM Narendra Modi today called 2 former Presidents had a discussion on COVID 19 related issues | कोरोना वायरस पर PM मोदी ने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, ममता बनर्जी सहित कई दिग्गज नेताओं से की चर्चा

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी सहित कई नेताओं से की बात। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल से कोरोना वायरस पर चर्चा की। उन्होंने ठीक ऐसी ही 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच.डी. देवगौड़ा से भी चर्चा की। 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और रविवार (5 अप्रैल) को कोराना वायरस के मामले बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को बुलाया, जिनसे उन्होंने कोविड-19 को लेकर चर्चा की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को कोरोना वायरस पर चर्चा की। उन्होंने ठीक ऐसी ही 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच.डी. देवगौड़ा से भी चर्चा की। 

इसके अलावा उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के. चंद्रशेखर राव, एम. के. स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल से भी चर्चा की। बताया जा रहा है पीएम मोदी ने सभी नेताओं से फोन पर बात की है।


बताते चलें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है। सुबह करीब नौ बजे तक अद्यतन आंकड़ों में मंत्रालय ने दो लोगों की मौत की जानकारी दी है। एक मौत कर्नाटक और दूसरी मौत तमिलनाडु में हुई है। 

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं। कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में संक्रमण के सबसे अधिक 490 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 मामले हैं। केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है। राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

कर्नाटक में मामले बढ़कर 144 हो गए हैं। गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। जम्मू-कश्मीर से 92 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। पंजाब में 57 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। बिहार में 30, असम में 24, उत्तराखंड में 22, ओडिशा में 20, चंडीगढ़ में 18 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में नौ मामले हैं। गोवा में सात, हिमाचल प्रदेश से छह और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं। झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है।”

Web Title: PM Narendra Modi today called 2 former Presidents had a discussion on COVID 19 related issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे