व्हाइट हाउस ने किया पीएम मोदी के 22 जून के अमेर‍िका दौरे का ऐलान, स्टेट डिनर की मेजबानी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

By विनीत कुमार | Published: May 11, 2023 07:27 AM2023-05-11T07:27:07+5:302023-05-11T09:13:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। इसकी घोषणा व्हाइट हाउस की ओर से भी कर दी गई है। पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से राजकीय रात्रि भोज भी आयोजित किया जाएगा।

PM Narendra Modi To visit America on June 22, Joe Biden will host state dinner says White House | व्हाइट हाउस ने किया पीएम मोदी के 22 जून के अमेर‍िका दौरे का ऐलान, स्टेट डिनर की मेजबानी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

22 जून को अमेरिकी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी 22 को अमेरिकी दौरे पर जाएंगे, जो बाइडन की ओर से राजकीय रात्रि भोज का होगा आयोजन।पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच इस दौरे के दौरान कई अहम मुद्दे पर चर्चा की संभावना है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन पीएम मोदी की मेजबानी भी स्टेट डिनर में करेंगे। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है। व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के. जीन पियरे ने एक बयान जारी करके यात्रा की घोषणा की। बयान में कहा गया, ‘आगामी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी।’ 

प्रेस सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध तथा सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा प्रतिबद्धता तथा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा अंतरिक्ष आदि में सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के संकल्प को और प्रगाढ़ करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। 

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे यह पता चलेगा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी जन-केंद्रित और बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए अच्छी है।

भारतीय राजदूत ने कहा, ‘यह यात्रा दोनों नेताओं के लिए एक साथ वक्त बिताने, प्रगति की समीक्षा करने तथा भविष्य की असंख्य संभावनाओं पर मार्गदर्शन करने का अवसर होगी। यह यात्रा दिखाएगी कि भारत-अमेरिका साझेदारी जन-केंद्रित है और न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए भी अच्छी है।’

(भाषा इनपुट)

Web Title: PM Narendra Modi To visit America on June 22, Joe Biden will host state dinner says White House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे