पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र को 17 जुलाई को करेंगे संबोधित, UNSC में जीत के बाद पहला अहम भाषण

By पल्लवी कुमारी | Published: July 15, 2020 08:44 AM2020-07-15T08:44:52+5:302020-07-15T08:44:52+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2019 के पिछले साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया था।

PM Narendra Modi to virtually deliver keynote address on United Nations' 75th anniversary | पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र को 17 जुलाई को करेंगे संबोधित, UNSC में जीत के बाद पहला अहम भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsसुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की हालिया जीत के बाद UN में पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा।17 जुलाई को यूएन (UN) की 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर विश्व भर के नेता वर्चुअली जुड़ेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में 17 जुलाई 2020 को संबोधित करेंगे। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला भाषण होगा। 17 जुलाई को यूएन की 75वीं वर्षगांठ है। यूएन की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी न्यूयोर्क में होने वाले कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।। यूएन में भारत के परमानेंट प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह बताया है कि पीएम मोदी का UNSC में जीत के बाद यह पहला भाषण होगा। 

पीएम मोदी ने पिछले साल 2019 के सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दुनियाभर को एकजुट होने का आह्वान किया था। 

प्रधानमंत्री मोदी विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर आज करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार (14 जुलाई) को बताया गया था कि पांच साल पहले इस दिन कौशल भारत मिशन की शुरूआत की गई थी। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा इस मौके पर एक डिजिटल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कौशल भारत केंद्र सरकार की एक पहल है जो युवाओं को कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई थी जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक बनाती है। 

 

Web Title: PM Narendra Modi to virtually deliver keynote address on United Nations' 75th anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे