कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कहा- 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

By विनीत कुमार | Published: September 20, 2019 02:09 PM2019-09-20T14:09:26+5:302019-09-20T14:09:26+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार हाल के फैसले से नई नौकरियां पैदा होंगी। साथ ही नये निवेश भी आएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये बातें कही।

PM Narendra Modi says to cut corporate tax is historic, it will create more jobs and attract private investment | कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कहा- 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कहा- 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Highlightsकॉरपोरेट टैक्स घटाने के कदम को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिकपीएम मोदी ने कहा- सरकार को 5 डॉलर ट्रिलियन इकॉनमी के रास्ते पर भारत को ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैक्स को घटाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। पीएम मोदी ने कहा है कि इस से निजी निवेश सहित 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी के अनुसार साथ ही इससे नई नौकरियां भी पैदा होंगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये बातें कही। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के कुछ घंटे बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का कदम ऐतिहासिक है। इससे मेक इन इंडिया, निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही इससे हमारे प्राइवेट सेक्टर में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी और नई नौकरियां पैदा होंगी। यह 130 करोड़ भारतीयों के लिए जीत जैसी परिस्थिति है।'


पीएम ने साथ ही ट्वीट किया, 'पिछले कुछ हफ्तों में की गई घोषणाएं साफ तौर पर दिखाती हैं कि सरकार भारत को बिजनेस, ज्यादा मौके पैदा करने और देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के रास्ते पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।'

बता दें कि शुक्रवार सुबह ही जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स को घटाने की घोषणा की। साथ ही वित्त मंत्री नयी स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये भी कॉरपोरेट कर कम करने का प्रस्ताव दिया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि नयी दर इस वित्त वर्ष के एक अप्रैल से प्रभावी होगी।

इस घोषणा के तत्काल बाद बाजार पर भी इसका असर दिखा और सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा की उछाल हासिल करने में कामयाब रहा। यह उछाल आगे भी लगातार जारी रही। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 2000 अंक ऊपर 38,100.62 पर मौजूद था। 

Web Title: PM Narendra Modi says to cut corporate tax is historic, it will create more jobs and attract private investment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे