वीडियो: बाइडन को देखते ही पीएम मोदी ने किया नमस्ते तो अमेरिका राष्ट्रपति ने आगे बढ़कर मिलाया हाथ, कुछ ऐसी गर्मजोशी से मिले दोनों नेता

By विनीत कुमार | Published: September 24, 2021 09:59 PM2021-09-24T21:59:50+5:302021-09-24T22:15:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बेहद गर्मजोशी से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मिले। इसके वीडियो और तस्वीरें सामने आई है।

PM Narendra Modi receives warm welcome by Joe Biden at White House video | वीडियो: बाइडन को देखते ही पीएम मोदी ने किया नमस्ते तो अमेरिका राष्ट्रपति ने आगे बढ़कर मिलाया हाथ, कुछ ऐसी गर्मजोशी से मिले दोनों नेता

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी की मुलाकात (फोटो- वीडियो ग्रैब)

वाशिंगटन: तीन दिनों के अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। 

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। जो बाइडन ने बेहद गर्मजोशी से भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया जिसके वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने जैसे ही मीटिंग रूम में कदम रखा, उन्होंने बाइडन को नमस्ते किया पर अमेरिकी राष्ट्रपति हाथ मिलाने के अंदाज में आगे बढ़े और भारतीय प्रधानमंत्री का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बाइडन खुद पीएम मोदी को उनकी कुर्सी तक ले गए। देखें वीडियो- 


इस बैठक में बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है। साथ ही उन्होंने कहा कि चालीस लाख भारतीय-अमेरिकी प्रतिदिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं।

वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार के क्षेत्र में बहुत कुछ करना है। आने वाले दशक में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार एक महत्वपूर्ण कारक होगा।

पीएम मोदी ने साथ ही अमेरिका से रिश्तों पर कहा, 'प्रौद्योगिकी चीजों को आगे ले जाने वाली ताकत है, हमें व्यापक वैश्विक भलाई के वास्ते प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए अपनी प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना होगा।'

Web Title: PM Narendra Modi receives warm welcome by Joe Biden at White House video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे