साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर शिरडी पहुंचे पीएम मोदी, चार प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

By भारती द्विवेदी | Published: October 19, 2018 12:41 PM2018-10-19T12:41:11+5:302018-10-19T13:25:12+5:30

PM Modi at centenary year celebrations of Shri Sai Baba Samadhi: लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'हम सभी का ये प्रयास रहता है कि हर पर्व को अपनों के साथ मनाएं। मेरी भी ये कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं और इसी भावना के साथ आज आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं।'

PM narendra modi reached shirdi to attend saibaba century celebration | साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर शिरडी पहुंचे पीएम मोदी, चार प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर शिरडी पहुंचे पीएम मोदी, चार प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय शिरडी में हैं। यहां पर पीएम मोदी शिरडी साईंबाबा की समाधि के सौ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के समापन में भाग लेने पहुंचे हैं। शिरडी पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले शिरडी मंदिर में साईंबाबा के दर्शन किए हैं। समापन समारोह में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने चार प्रोजेक्टों को हरी झंडी दिखाई है।

साईंबाबा शताब्दी में शामिल होने पहुंचे पीएम ने साईंबाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया है। साथ ही नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई है। 


लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'हम सभी का ये प्रयास रहता है कि हर पर्व को अपनों के साथ मनाएं। मेरी भी ये कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं और इसी भावना के साथ आज आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं।'


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपने के बाद पीएम ने कहा-' मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है। मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है।'


प्रधानमंत्री आवास योजना पर बात करते हुए पीएम ने कहा- 'अपना घर जीवन को आसान बना देता है और गरीबी से लड़ने का नया उत्साह पैदा करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है। मुझे खुशी है कि करीब-करीब आधा रास्ता हम तय कर चुके है।'


गौरतलब है कि साईंबाबा का देहावसान साल 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था। उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा पूरे साल उत्सव मनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi visited Shirdi today. Here PM Modi has reached to attend the centenary year celebrations of Shri Sai Baba Samadhi, organized on the completion of hundred years of the Samadhi of Shirdi Sai Baba.


Web Title: PM narendra modi reached shirdi to attend saibaba century celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे