पीएम मोदी ने आजमगढ़ में किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पूर्वांचल दौरे के हैं ये सियासी मायने

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 14, 2018 03:01 PM2018-07-14T15:01:45+5:302018-07-14T15:09:24+5:30

पूर्वांचल को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी का जाना बीजेपी की आक्रामक चुनावी रणनीति का प्रमाण है।

PM Narendra Modi Poorvanchal visit: inaugurate express-way and various projects | पीएम मोदी ने आजमगढ़ में किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पूर्वांचल दौरे के हैं ये सियासी मायने

पीएम मोदी ने आजमगढ़ में किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पूर्वांचल दौरे के हैं ये सियासी मायने

वाराणसी, 14 जुलाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पूर्वांचल दौरे पर हैं। शनिवार को वो सबसे पहले वाराणसी पहुंचे और वहां से आजमगढ़ के लिए रवाना हुए। आजमगढ़ में उन्होंने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी पूर्वांचल के लिए 900 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद वो वाराणसी वापस लौट जाएंगे और डीरेका स्थित गेस्ट हाउसम में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को उनका कार्यक्रम मिर्जापुर जाने का है। वहां वो बाणसागर परियोजना का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वो तीन रैलियां भी संबोधित करेंगे।

समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर सवाल खड़े किए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हमारी सरकार ने 2016 में ही किया था। लेकिन योगी सरकार समाजवादी शब्द हटाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नाम से उद्घाटन कर रही है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'पीएम को पता नहीं, सीएम ने उनके वाराणसी का नाम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से हटा दिया।'


पीएम का निशाना, विपक्ष का गढ़ भेदना

आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस जिले में दो लोकसभा और 10 विधानसभा की सीटें हैं। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का दबदबा रहता है। कभी-कभी बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी जीते लेकिन अधिकांश समय यह क्षेत्र बीजेपी के लिए राजनीतिक अकाल ही साबित हुआ। एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का आजमगढ़ आना बीजेपी की आक्रामक चुनावी रणनीति का हिस्सा है। बीजेपी उन सभी जगहों पर चुनौती पेश कर रही है जो विपक्षों दलों के गढ़ माने जाते हैं। अमेठी और रायबरेली इसका उदाहरण है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर यूपी का सियासी पारा गर्म

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर ​उत्तर प्रदेश में सियासी पारा गर्म है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करना है हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादियों के काम को अपना बताकर भाजपा सरकार जनता के साथ धोखाधडी कर रही है । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की मिसाल देते हुए अखिलेश ने कहा, 'सबसे कम समय में समाजवादी सरकार ने यह एक्सप्रेसवे बनाया। यह देश की सबसे बेहतरीन सड़क मानी गई है।' आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसा देश में कहीं एक्सप्रेसवे नहीं बना होगा। जो एक बार इस सड़क पर चलेगा वह कहेगा कि 'हां हम समाजवादी सरकार और समाजवादी पार्टी को वोट देंगे।'

सपा मुखिया ने कहा कि ​जिस समय एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा था, मुलायम सिंह यादव और आजम खां मौजूद थे । वायुसेना के लड़ाकू विमान उतरे। दूसरी बार जब अभ्यास हुआ, तो उस सरकार (योगी सरकार) के लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि उसे देखें। हम चाहते थे कि एक्सप्रेसवे पूर्वांचल तक पहुंचे। समाजवादियों ने पूरा अलाइनमेंट तय किया कि पूर्वांचल खुशहाली के रास्ते पर उतरे। हम उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे के जरिए एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाना चाहते थे।

उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'एक्सप्रेस-वे के बारे में जाने क्या-क्या ज्ञान दे रहे हैं। जनता को कितना धोखा देंगे। अखबार में विज्ञापन देखा मैंने। विज्ञापन दे दिया कि 341 किलोमीटर बना रहे हैं। नाम से समाजवादी हटा दिया केवल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कर दिया। हम दावा करते थे कि अगर 120 की रफ्तार से चलोगे और आप गिलास में पानी लेकर बैठोगे तो पानी छलकेगा नहीं। इनके एक्सप्रेसवे पर अगर आप 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगे तो हो सकता है कि गिलास आपके हाथ से छूट जाए।' उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार शिलान्यास का शिलान्यास करती है, उद्घाटन का उद्घाटन करती है

पीएम मोदी करेंगे इन योजनाओं का लोकार्पणः- 

- वाराणसी शहरी गैस वितरण परियोजना 
- पेरिशबल कार्गों केंद्र का निर्माण (राजातालाब)
- हृदय से 24 सड़कों का सुधार एवं निर्माण कार्य 
- हृदय से हेरिटेज पोल व लाईट प्रोजेक्ट 
- अमृत योजना से सात पार्कों का सुंदरीकरण कार्य 
- स्वच्छ भारत मिशन में सफाई वाहनों की व्यवस्था 
- नगर निगम मुख्यालय पर सोलर प्लांट 
- दुर्गाकुंड व कुरुक्षेत्र से अस्सी तक हेरिटेज कार्य 
- हृदय से नगर निगम की ओर से 10 सड़कों का कार्य 
- पिपलानी कटरा व कबीरचौरा में हेरिटेज वॉक 
- हृदय से टाउनहाल का रि-डेवलेपमेंट 
- बसनी ग्राम पेयजल पाईप परियोजना 
- बरजी ग्राम पेयजल पाईप परियोजना 
- बंतरी ग्राम पेयजल पाईप परियोजना 
- आयर ग्राम पेयजल पाईप परियोजना 
- जयापुर ग्राम पेयजल पाईप परियोजना 
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजोखर 
- 13 ग्राम पंचायतों में कूड़ा संग्रह व उठान कार्य 
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज स्थित बीपीओ 
- आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण सर्किट बेंच 
- वाराणसी-बलिया ईएमयू ट्रेन का शुभारम्भ

पीएम मोदी करेंगे इन परियोजनाओं का शिलान्यासः-

- जापान सरकार की मदद से प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष 
- पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग (चितईपुर-भीमचंडी-जंसा-रामेश्वर-हरहुआ-शिवपुर- कपिलधारा) सड़क निर्माण कार्य 
- भिखारीपुर तिराहे से अमरा चौराहे तक सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ींकरण 
- स्मार्ट सिटी से सड़क और आठ जंक्शन का पुनरुद्धार 
- स्मार्ट सिटी से आठ चौराहों का विकास 
- नमामि गंगे योजना से 26 घाटों का जीर्णोद्धार 
- कान्हा उपवन का निर्माण 
- स्मार्ट सिटी से चार पार्कों का सुंदरीकरण
- स्मार्ट सिटी से दूसरे चरण में आठ चौराहों का विकास 
- आईडीपी के तहत जीआईएस व एमआईस सर्वे कार्य 
- अवस्थापना व 14वें वित्त आयोग से 69 कार्य 
- स्मार्ट सिटी से पांच ओवरहेड टैंक के सुंदरीकरण का कार्य

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: PM Narendra Modi Poorvanchal visit: inaugurate express-way and various projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे