कोरोना: PM नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 02:28 PM2020-04-06T14:28:32+5:302020-04-06T14:35:29+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,666 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

PM Narendra Modi Meeting with Union Council of Ministers via video conference, Amit Shah and Rajnath Singh also present | कोरोना: PM नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद

कोरोना: PM नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद

Highlightsयह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोमवार को मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सोमवार (06 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक की। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।  इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि भारत सरकार यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को आवश्यक सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। 

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोमवार को मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,666 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं, 291 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति विदेश चला गया। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के सुबह नौ बजे तक के अद्यतन डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है।

वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्यों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित पीटीआई-भाषा की रविवार की तालिका के अनुसार, देश में कोरोना के संक्रमण से कम से कम 126 लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 4,111 हो गए। इनमें से 315 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Web Title: PM Narendra Modi Meeting with Union Council of Ministers via video conference, Amit Shah and Rajnath Singh also present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे