पीएम मोदी की अध्यक्षता में सेलेक्ट कमेटी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को पद से किया बर्खास्त

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2019 07:33 PM2019-01-10T19:33:25+5:302019-01-10T19:38:00+5:30

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कुछ आत्तियां दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी डर से सीबीआई चीफ को हटाया है।

pm narendra modi led Select Committee CBI Director Alok Verma Sacked | पीएम मोदी की अध्यक्षता में सेलेक्ट कमेटी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को पद से किया बर्खास्त

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सेलेक्ट कमेटी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को पद से किया बर्खास्त

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के भविष्य का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति का बड़ा फैसला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई चीफ ने आलोक वर्मा को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव होंगे।  

इस बैठक में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और जस्टिस सीकरी शामिल थे। वहीं, जस्टिस सीकरी ने कहा कि आलोक वर्मा के खिलाफ जांच बेहद जरूरी है। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कुछ आत्तियां दर्ज कराई। बता दें कि आलोक वर्मा को डीजी फायर सेफ्टी विभाग बनाया गया। 

टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला बैठक के 2-1 से लिया गया है। यानी 2 बर्खास्त के पक्ष में वोट किया और एक विपक्ष में। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी डर गए।

अधिकारियों ने बताया कि 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया। इसके साथ ही एजेंसी के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले वह सीबीआई के पहले प्रमुख बन गए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्मा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में पदस्थापित किये जाने की संभावना है। 

सीवीसी की रिपोर्ट में वर्मा के खिलाफ आठ आरोप लगाए गए थे। यह रिपोर्ट उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष रखी गई। समिति में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के प्रतिनिधि के रूप में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के सीकरी भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि वर्मा को पद से हटाने का फैसला बहुमत से किया गया। खड़गे ने इस कदम का विरोध किया। 

(पीटीआई भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: pm narendra modi led Select Committee CBI Director Alok Verma Sacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे