महाराष्ट्र में सरकार पर संशय के बीच पीएम मोदी ब्राजील रवाना, 13 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2019 02:58 PM2019-11-12T14:58:36+5:302019-11-12T15:10:14+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

PM Narendra Modi leaves for Brazil to attend 11th BRICS summit, will also meet Chinese President Xi Jinping | महाराष्ट्र में सरकार पर संशय के बीच पीएम मोदी ब्राजील रवाना, 13 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात

ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी (फोटो-एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना हुएइस दौरे के दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से मुलाकात करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ब्राजील रवाना हो गये। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 13-14 नवम्बर को ब्राजील में होंगे। इस सम्मेलन का विषय 'अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’' है। पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से इतर 13 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।

पीएम मोदी छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। दौरे में भारत से उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रह सकता है। प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों -- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

ब्राजील रवानगी से पहले कैबिनेट की बैठक

पीएम मोदी ने ब्राजील रवाना होने से पहले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई। सूत्रों के अनुसार इस पर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात चर्चा हुई। सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया है महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा कर दी है और कैबिनेट की बैठक में भी इस पर मुहर लग गई है। राज्यपाल ने एनसीपी को राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए बुलाया है। एनसीपी को दी गई समयसीमा आज रात 8.30 बजे खत्म हो रही है।

Web Title: PM Narendra Modi leaves for Brazil to attend 11th BRICS summit, will also meet Chinese President Xi Jinping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे