बल्ला कांड: विधायक आकाश विजयवर्गीय से नाराज बताए जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी, हो सकती है कार्रवाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 2, 2019 06:46 PM2019-07-02T18:46:00+5:302019-07-02T18:46:00+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी के साथ की गई क्रिकेट के बल्ले से मारपीट मामले को लेकर उनकी मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है.

PM Narendra Modi is angry with MLA Akash Vijayvargiya and may take Disciplinary Action | बल्ला कांड: विधायक आकाश विजयवर्गीय से नाराज बताए जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी, हो सकती है कार्रवाई

आकाश विजयवर्गीय ने हाल में इंदौर में नगर निगम अधिकारियों को बल्ले से पीट दिया था। (फोटो- सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम अधिकारी के साथ क्रिकेट के बैट से विधायक आकाश विजयर्गीय द्वारा की गई मारपीट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज नजर आए. इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले ही प्रदेश संगठन से बुलाई थी. मोदी की नाराजगी और संगठन की रिपोर्ट के बाद अब यह माना जा रहा है कि आकाश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. वहीं प्रदेश संगठन के कुछ पदाधिकारी भी इस घटना को लेकर नाराज नजर आ रहे थे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी के साथ की गई क्रिकेट के बल्ले से मारपीट मामले को लेकर आकाश की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. भाजपा संगठन इस घटना को लेकर नाराज नजर आने लगा हैं. इसके चलते आज दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई और साफ कहा कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. इतना ही नहीं आकाश की रिहाई पर जश्न मनाने वाले उनके समर्थकों को भी मोदी ने पार्टी से निकालने की बात कही. मोदी के इस कथन के बाद आकाश पर कार्रवाई किए जाने की चर्चा तेज हो गई है.

प्रदेश उपाध्यक्ष पहले ही कार्रवाई करने की कह चुके थे बात

विधायक आकाश द्वारा की गई अधिकारी की पिटाई को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया रविवार को ही इस बात के संकेत दे चुके थे कि संगठन उन पर कार्रवाई कर सकता है. पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को जबलपुर में हुई बैठक के दौरान भदौरिया ने कहा था कि आकाश की नीयत भले ही सही रही हो, मगर जिस तरह से नगर निगम अधिकारी के खिलाफ हिंसक हमला किया गया, वह सही नहीं है.उन्होंने कहा था कि आकाश मामले को लेकर पार्टी फोरम पर बात होगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

वहीं विधायक और पूर्व महापौर ने कृष्णा गौर का भी रविवार को ही इसे लेकर बयान आया था कि मेरे महापौर के कार्यकाल में भी कई अवसर ऐसे आए, मगर हमसे जनप्रतिनिधयों ने आकर चर्चा की फिर अधिकारियों के बीच बैठकर हमने मामलों को सुलझाया. उनका कहना था कि महापौर और जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों के साथ ऐसे मामलों में बैठक कर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. अगर ऐसा इंदौर में होता तो शायद यह घटना घटित नहीं होती.

शाह ने बुलाई थी रिपोर्ट

आकाश विजयवर्गीय मामले को राष्ट्रीय संगठन भी पहले ही दिन से गंभीरता से ले रहा था. अमित शाह ने खुद प्रदेश संगठन से इस मामले को लेकर रिपोर्ट बुलाई थी. प्रदेश संगठन की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंची इसके बाद आज संसदीय दल की बैठक में उनकी नाराजगी दिखाई दी.

नेता पुत्रों द्वारा लगातार की जा रही घटनाओं से चिंतित है संगठन

मध्यप्रदेश में लगातार नेता पुत्रों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसे लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन चिंतित हुआ है. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल, उनके भाई विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल , विधायक कमल पटेल के बेटे संदीप और फिर कैलाश विजयर्गीय के बेटे द्वारा हाल ही के माहों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया, जिससे संगठन नाराज चल रहा था. प्रबल और मोनू पटेल ने अपने साथियों के साथ गोटेगांव में मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि संदीप पटेल ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक पदाधिकारी को धमकी दी थी. इसके बाद आकाश विजयवर्गीय ने हाल ही में नगर निगम अधिकारी के क्रिकेट के बल्ले से पिटाई कर दी थी.

Web Title: PM Narendra Modi is angry with MLA Akash Vijayvargiya and may take Disciplinary Action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे