सरकार के 75 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा- प्रचंड बहुमत से मिली ठोस कदम उठाने की ताकत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2019 09:31 AM2019-08-14T09:31:03+5:302019-08-14T09:31:03+5:30

पीएम मोदी ने माना कि जो फैसले दृढ़ता के साथ हुए हैं, उसका एक कारण सरकार का प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करना भी है। पीएम ने कहा, 'इसमें जनता की आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं।'

PM Narendra Modi Interview on 75 days compilation says strong mandate made the way easy | सरकार के 75 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा- प्रचंड बहुमत से मिली ठोस कदम उठाने की ताकत

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 75 दिन पूरे

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 75 दिन पूरे होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियांपीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा- अनुच्छेद 370 हटाने से पाकिस्तान की आंखें चौंधिया गईपीएम ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने और 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में रिकॉर्ड काम का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 75 साल पूरे होने के मौके पर एक न्यूज एजेंसी को दिये इंटरव्यू में कहा कि जम्मू-कश्मीर से विवादास्पद अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 A को जिस तरीके से और सफलतापूर्वक हटाया गया उससे पाकिस्तान की आंखें चौंधिया गई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत को बेहद सफल बताते हुए कहा कि इस सरकार ने कुछ ही दिन के अंदर गजब की रफ्तार तय की है।

पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में जो भी हासिल किया है, वह स्पष्ट नीति, सही दिशा के कारण है। पीएम मोदी ने इस दौरान बच्चों की सुरक्षा से लेकर चंद्रयान-2, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने, कश्मीर मसले पर अपने फैसलों को गिनाया। पीएम ने कहा, 'हमने वह सबकुछ कर के दिखाया है, जो एक स्पष्ट बहुमत वाली दृढ़संकल्पित सरकार हासिल कर सकती है।' 

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने जल आपूर्ति सुधारने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण और एक मिशन मोड के लिए जलशक्ति मंत्रालय के गठन के साथ-साथ सबसे जरूरी मुद्दे को सुलझाने के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की।

पीएम मोदी ने माना कि जो फैसले दृढ़ता के साथ हुए हैं, उसका एक कारण सरकार का प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करना भी है। पीएम ने कहा, 'इसमें जनता की आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसा केवल सरकार की वजह से नहीं, बल्कि संसद में मजबूती की वजह से भी हुआ है।'

प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में रिकॉर्ड काम होने की उपलब्धि का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'यह 1952 से लेकर अबतक का सबसे सफल सत्र रहा। मेरी नजर में यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक मोड़ है, जिसने संसद को जनता की जरूरतों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाया है।'

राष्ट्रीय मेडिकल आयोग (एनएमसी) पर विवाद पर जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में यह एक दूरगामी सुधार है। इसमें सुधार के कई आयाम हैं, जो भ्रष्टाचार के मौकों को खत्म करते हैं और पारदर्शिता को बढ़ाते हैं। 

पीएम ने कहा, 'गरीब लोगों को गरीबी से मुक्त करना बेहद जरूरी है, जिसे सेहत संबंधी समस्याएं एक तरह से स्थायी बना जाती हैं। एनएमसी इस उद्देश्य को पूरा करता है। इसका लक्ष्य विद्यार्थियों पर से बोझ घटाना, मेडिकल सीट बढ़ाना, मेडिकल शिक्षा की लागत को घटाना है। इसका मतलब यह है कि और अधिक प्रतिभावान युवा मेडिसिन को एक पेशे के रूप में अपना सकेंगे और इससे मेडिकल पेशेवरों की संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी।' 

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि हर तीन जिले के दायरे में एक मेडिकल कॉलेज हो। पीएम ने कहा कि आयुषमान भारत जैसी योजना चिकित्सा देखभाल के क्षेत्र में क्रांति लाने के संबंध में है। यह जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा है।

बकौल पीएम मोदी चिकित्सा सेवा के प्रति बढ़ती जागरूकता, बढ़ती आय और लोगों के बीच बेहतर जीवन के लक्ष्य पर ध्यान के बीच सरकार को इस मांग को पूरा करने के लिए हजारों चिकित्सकों की जरूरत पड़ेगी। एनएमसी इन सभी मुद्दों पर गौर करेगा। पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'हमारा रोड मैप साफ है- एक पारदर्शी, आसान और ऐसी मेडिकल शिक्षा व्यवस्था की ओर बढ़ा जाए जिसे सभी वहन कर सके और ऐसा होने से सभी उस रास्ते पर बढ़ें जो बेहतर चिकित्सा सेवा के नतीजों तक ले जाए।'

Web Title: PM Narendra Modi Interview on 75 days compilation says strong mandate made the way easy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे