पीएम मोदी ने तुर्की से लौटी बचाव टीमों से मुलाकात की, कहा- दुनिया में जब भी आपदा आती है भारत पहला मददगार होता है

By शिवेंद्र राय | Published: February 20, 2023 09:46 PM2023-02-20T21:46:09+5:302023-02-20T21:47:27+5:30

जवानों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि दुनिया में जब भी आपदा आती है भारत पहला मददगार होता है। ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम, एनडीआरएफ हो, आर्मी हो, एयरफोर्स हो या हमारी दूसरी सेवाओं के साथी हों, सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है।

PM Narendra Modi interacts with rescue teams of NDRF involved in rescue operation in Turkeye | पीएम मोदी ने तुर्की से लौटी बचाव टीमों से मुलाकात की, कहा- दुनिया में जब भी आपदा आती है भारत पहला मददगार होता है

तुर्की से वापस लौटी बचाव टीमों से पीएम मोदी ने की मुलाकात

Highlightsतुर्की से वापस लौटी बचाव टीमों से पीएम मोदी ने की मुलाकातकहा- हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुंबकम' की सीख दी हैकहा- किसी भी देश पर संकट आएगा हम मदद करेंगे

नई दिल्ली: तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने भी राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी थी। इस टीम ने तुर्की में शानदार काम किया और कई जिंदगियां बचाई। अब तुर्की से 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमें वापस लौट आई हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी, सोमवार को वापस आई टीमों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश पर संकट आएगा तो हम मदद करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, "हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुंबकम' की सीख दी है। इसलिए तुर्की हो या फिर सीरिया हो, पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम, एनडीआरएफ हो, आर्मी हो, एयरफोर्स हो या हमारी दूसरी सेवाओं के साथी हों, सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है। यहां तक कि हमारे बेज़ुबान दोस्तों, डॉग स्क्वाॉड के सदस्यों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। आप सभी पर देश को बहुत गर्व है।"

पीएम मोदी ने कहा, "यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अनेक देशों के साथियों के लिए भारत का तिरंगा ढाल बना। अफगानिस्तान से भी हम अपनों को वापस लाए। कोरोना के समय जरूरतमंद देशों को दवाएं और वैक्सीन पहुंचाई। सलिए आज दुनिया भर में भारत के प्रति एक सद्भावना है। तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं, वहां एक आश्वासन मिल जाता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं, तो हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान गुजारात में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान आए भीषण भूकंप का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है। वो भूकंप इससे भी बड़ा था। मैंने भूकंप की पीड़ा को देखा है। मैं आपको सलाम करता हूं। जब कोई दूसरों की मदद करता है तो वह निःस्वार्थ होता है।"

Web Title: PM Narendra Modi interacts with rescue teams of NDRF involved in rescue operation in Turkeye

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे