पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल का उद्धाटन, जानें इसकी 10 खास बातें

By पल्लवी कुमारी | Published: December 25, 2018 09:17 PM2018-12-25T21:17:47+5:302018-12-25T21:17:47+5:30

पीएम मोदी ने नई दिल्ली से दोपहर में डिब्रूगढ़ पहुंचने के बाद मोदी ने एक हेलिकॉप्टर से सीधे बोगीबील के लिए उड़ान भरी और नदी के दक्षिणी किनारे से 4.94 किलोमीटर लंबे डबल-डेकर पुल का उद्घाटन किया।

PM narendra modi Inaugurates Bogibeel bridge dibrugarh assam 10 main points about rail road bridge | पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल का उद्धाटन, जानें इसकी 10 खास बातें

पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल का उद्धाटन, जानें इसकी 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असम में डिब्रूगढ़ में बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली से दोपहर में डिब्रूगढ़ पहुंचने के बाद मोदी ने एक हेलिकॉप्टर से सीधे बोगीबील के लिए उड़ान भरी और नदी के दक्षिणी किनारे से 4.94 किलोमीटर लंबे डबल-डेकर पुल का उद्घाटन किया।

लोगों का अभिवादन करने के बाद मोदी कार से उतरे और असम के राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ पुल पर कुछ मीटर तक चले। प्रधानमंत्री ने ब्रहमपुत्र के उत्तरी किनारे पर अपने काफिले के साथ पुल को पार किया जहां वह तिनसुकिया-नाहरलागुन इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे।


आइए जानें इस पुल की 10 खासियत बातें...

- ये पुल पुरी तरह  वेल्डिंग के जरिये बनाया गया है। 

- दुनिया का सबसे लंबा संवर्द्धित (इंक्रीमेंटल लांच) इस्पात पुल भी है। 

- ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह 4.94 किलोमीटर लंबा डबल-डेकर रणनीतिक पुल है।

-बोगीबील पुल असम के ऊपरी हिस्से और अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले करीब 50 लाख लोगों को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगा।

- एचसीसी के अनुसार इस पुल से राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच-37 और एनएच-52 के बीच परिवहन दूरी 10 घंटे कम हो जाएगी। इससे लागत, समय और ईंधन की बचत होगी।

- यह ट्रेन एक सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

- इसके क्रियान्वयन में देरी के कारण इस परियोजना की लागत 85 प्रतिशत तक बढ़ गई।

- इसकी अनुमानित लागत 3,230.02 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 5,960 करोड़ रुपये हो गई।

- सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- कि इस पुल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे सैनिकों को दक्षिणी किनारे से उत्तरी किनारे जाने में आसानी होगी।

-बताया जा रहा है कि रेल-सड़क पुल बोगीबील की मियाद कम से कम 120 वर्ष है।

-बोगीबील पुल चीन के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है और सेना को इस पुल से जरूरत पड़ने पर खासी मदद मिलेगी।



 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM narendra modi Inaugurates Bogibeel bridge dibrugarh assam 10 main points about rail road bridge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे