प्रयागराज में पीएम मोदी ने 26,791 दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण, कहा- आपका जीवन प्रेरणा का कारण

By स्वाति सिंह | Published: February 29, 2020 12:48 PM2020-02-29T12:48:12+5:302020-02-29T12:48:12+5:30

पीएम मोदी ने यहां वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को उपकरण बांटें। यहां संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। पिछले साल फरवरी में मैं कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था।

PM Narendra Modi in Prayagraj distributed aid equipment to 26,791 Divyang says, Your life is the reason for inspiration | प्रयागराज में पीएम मोदी ने 26,791 दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण, कहा- आपका जीवन प्रेरणा का कारण

पीएम मोदी ने आगे कहा 'हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए, उसके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को उपकरण बांटें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को उपकरण बांटें। यहां संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। पिछले साल फरवरी में मैं कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था।तब संगम में स्नान करके और उसके साथ-साथ मुझे एक और शौभाग्य मिला था।'

उन्होंने कहा 'पूरी दुनिया में प्रयागराज की एक नई पहचान बनी। कुम्भ में एक नई परंपरा नजर आई और उसे सफल करने वाले उन सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का और मुझे इस महान सिद्धि को पाने वाले उन सफाई कर्मचारियों को नमन करने का अवसर मिला था। वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, आदिवासी, दलित-पीड़ित, कोई भी व्यक्ति हो, सभी 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिव्यांगजनों की तकलीफ को समझकर जिस तरह इस सरकार ने काम किया है, उतना पहले कभी नहीं किया गया।'

पीएम मोदी ने आगे कहा 'हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए, उसके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है।बीते 5 साल में हमारी सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में करीब 9,000 कैंप लगवाए हैं।'

उन्होंने कहा 'बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं। जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है।ये हमारी ही सरकार है जिसने सुगम्य भारत अभियान चलाकर देश भर की बड़ी सरकारी इमारतों को दिव्यांगों के लिए सुगम्य बनाने का संकल्प किया। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अलग-अलग भाषा होने पर भी दिव्यांगों को दिक्कतें होती थीं।पहले ये सोचा ही नहीं किया गया कि दिव्यांगों के लिए एक कॉमन साइन लैंग्वेज हो। हमारी सरकार ने इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की है।'

बता दें कि आज ही पीएम मोदी चित्रकूट जिले के गोंडा गांव से 14,716.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 296.07 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज से हेलीकॉप्टर के जरिये चित्रकूट के गोंडा गांव अपराह्र एक बजे पहुंचेंगे और बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर आधा घण्टे पूजा-अर्चना कर डेढ़ बजे शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी आज चित्रकूट से 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहीं पर पीएम-किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'जीवंत कृषि क्षेत्र के लिये साथ आएं। चित्रकूट से कल देश भर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरूआत होगी। इससे किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में कल के कार्यक्रम में हम ‘‘पीएम किसान योजना’’ की पहली वर्षगांठ मनायेंगे जिसने पिछले एक वर्ष में करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी मिले। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने की भी जानकारी दी।

नरेंद्र मोदी सरकार का दावा है कि किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों का जीवन आसान हुआ है। 3 लाख रुपये तक के ऋण पर किसानों से कोई सेवा शुल्क नहीं है। 6 फरवरी 2020 तक 6.7 करोड़ से अधिक सक्रिय किसान क्रेडिट कार्ड है।

Web Title: PM Narendra Modi in Prayagraj distributed aid equipment to 26,791 Divyang says, Your life is the reason for inspiration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे