'पीएम मोदी वैश्विक मंच पर प्रभावशाली आवाज हैं, रूस भी करता है भारत का सम्मान', ब्रिटेन ने 'ये युद्ध का दौर नहीं' बयान पर की प्रशंसा

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2022 01:07 PM2022-09-22T13:07:33+5:302022-09-22T13:23:23+5:30

ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की सराहना की है जिसमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर के सामने मौजदू दौर को युद्धा का नहीं होना कहा था। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस भी भारत की स्थिति का सम्मान करता है।

PM Narendra Modi has powerful, influential voice on world stage, says UK on ‘not era of war’ remark | 'पीएम मोदी वैश्विक मंच पर प्रभावशाली आवाज हैं, रूस भी करता है भारत का सम्मान', ब्रिटेन ने 'ये युद्ध का दौर नहीं' बयान पर की प्रशंसा

पीएम मोदी वैश्विक मंच पर प्रभावशाली आवाज हैं: ब्रिटेन के विदेश मंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी वैश्विक मंच पर प्रभावशाली आवाज हैं, रूस भी करता है भारत का सम्मान: ब्रिटेनपीएम मोदी के बयान के बाद ब्रिटेन ने कहा कि उसे उम्मीद है कि व्लादिमीर पुतिन उन आवाजों को सुनेंगे जो शांति चाहते हैं।पीएम मोदी के पुतिन के सामने युद्ध को लेकर की गई टिप्पणी दुनिया भर में सुर्खियों में है।

न्यूयॉर्क: हाल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान उनके सामने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 'मौजूदा समय को युद्ध का नहीं' बताने वाले बयान के लिए ब्रिटेन ने भी भारतीय प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि पीएम मोदी की विश्व मंच पर एक शक्तिशाली और प्रभावशाली आवाज है और रूसी नेतृत्व वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति का सम्मान करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लंदन को उम्मीद है कि पुतिन उन आवाजों को सुनेंगे जो यूक्रेन संघर्ष के बीच शांति की मांग कर रहे हैं।

दरअसस, पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की 22वीं बैठक के मौके पर पुतिन से मुलाकात में कहा था कि 'आज का दौर युद्ध का नहीं है।'
 
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जेम्स क्लेवरली ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की विश्व मंच पर एक शक्तिशाली, प्रभावशाली आवाज है। हम जानते हैं कि रूसी नेतृत्व विश्व मंच पर भारत की आवाज और स्थिति का सम्मान करता है। मुझे लगता है कि प्रधान मंत्री मोदी का हस्तक्षेप बहुत स्वागत योग्य है। हम वास्तव में आशा करते हैं कि व्लादिमीर पुतिन उन आवाजों को सुनेंगे जो शांति के लिए और तनाव कम करने का आह्वान कर रहे हैं। इसलिए हम प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप का बहुत स्वागत करते हैं।'

दुनिया भर में पीएम मोदी की हो रही है प्रशंसा

ब्रिटेन से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो ने भी यूएन में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति के सामने दिए बयानों का जिक्र किया था। वहीं, दुनिया भर की मीडिया में भी पीएम मोदी का बयान सुर्खियों में रहा था।

वाशिंगटन पोस्ट ने एक शीर्षक में लिखा, 'मोदी ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर पुतिन को झिड़का।' रिपोर्ट में लिखा गया, 'एक चौंकाने वाली बात करते हुए सार्वजनिक तौर पर मोदी ने पुतिन से कहा, 'आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है, और मैंने आपसे इस बारे में फोन पर बात की है।'

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी हेडलाइन में कहा, 'भारतीय नेता ने पुतिन से कहा कि अब युद्ध का दौर नहीं है।'

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी पीएम मोदी की टिप्पणी की सराहना करते हुए कहा था कि यह उनकी ओर से सिद्धांतों का बयान था जिसे वह सही मानते हैं और अमेरिका इसका स्वागत किया जाता है।

Web Title: PM Narendra Modi has powerful, influential voice on world stage, says UK on ‘not era of war’ remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे