PM मोदी को मिला कांग्रेस विधायक साथ, कोरोना महामारी के खिलाफ दिया जलाने वाले संदेश का किया समर्थन

By भाषा | Published: April 5, 2020 06:45 PM2020-04-05T18:45:53+5:302020-04-05T18:45:53+5:30

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के जरिए कहा है कि यही एकता प्रदर्शित करने का समय है।

PM narendra Modi gets support from Congress MLA, burning message against Corona epidemic | PM मोदी को मिला कांग्रेस विधायक साथ, कोरोना महामारी के खिलाफ दिया जलाने वाले संदेश का किया समर्थन

कांग्रेस विधायक ने कोरोना महामारी के खिलाफ दिया जलाने वाले संदेश का किया समर्थन

Highlightsकांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने दीप जलाने का आग्रह किया। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम होना चाहिए।

ग्वालियर:  मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए 'दिया जलाने' के आह्वान का समर्थन किया है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के जरिए कहा है कि यही एकता प्रदर्शित करने का समय है।

नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के तीन बार के विधायक और मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह को हराकर पहली बार विधायक बने पाठक ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो संदेश अपलोड करके कहा, ''लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने नाते देश के मुखिया की अपील के सम्मान में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए एक दीप जरूर जलाएं।

राष्ट्र प्रथम होना चाहिए, जीवन में उसके उपरांत, कुछ और उसके बाद।'' इसके साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की एक पंक्ति, आओ फिर से दिया जलाएं लिखी है।

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा, ''यह देश की एकता की बात है और हर मामले को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।.... (मैंने) देश के मुखिया यानि प्रधानमंत्री का समर्थन किया है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं और इसका गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।'' 

Web Title: PM narendra Modi gets support from Congress MLA, burning message against Corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे