प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी 1780 करोड़ की सौगात, 28 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

By रुस्तम राणा | Published: March 24, 2023 01:57 PM2023-03-24T13:57:47+5:302023-03-24T14:08:05+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं। आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है।

PM Narendra Modi gave a gift of 1780 crores to his parliamentary constituency Varanasi, inaugurated 28 development projects | प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी 1780 करोड़ की सौगात, 28 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी 1780 करोड़ की सौगात, 28 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Next

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को 1780 करोड़ की सौगात दी है। पीएम मोदी यहां 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है। जो भी यहां ये जा रहा है वे नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। 8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था तो बहुत लोग ऐसे थे जिन्हें आशंकाएं थी कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाएगा काशी के लोग सफल नहीं हो पाएंगे।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं। आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है। काशी नव्य और भव्य बन चुकी है।

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम के विजन के तहत भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता विदेशों में देश को बदनाम कर रहे हैं और लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने देश के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया, लेकिन हमेशा भारत को बदनाम करते रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 'स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी' अभियान के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में सांसद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने ऋण योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी संवाद किया।


 

Web Title: PM Narendra Modi gave a gift of 1780 crores to his parliamentary constituency Varanasi, inaugurated 28 development projects

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे