पीएम मोदी ने किया साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी का बचाव, कहा- कांग्रेस को पड़ेगा महंगा!

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 20, 2019 10:09 AM2019-04-20T10:09:58+5:302019-04-20T12:38:06+5:30

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी ने भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में पार्टी के इस फैसले की वजह बताई।

PM Narendra Modi defends Sadhvi Pragya candidature from bhopal in an interview | पीएम मोदी ने किया साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी का बचाव, कहा- कांग्रेस को पड़ेगा महंगा!

पीएम मोदी और साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)

Highlights साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह के सवाल मोडस ऑपरेंडी का हिस्सा हैं।

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टाइम्स नाउ चैनल को दिए इंटरव्यू में पार्टी के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल मोडस ऑपरेंडी के तहत उठाए जाते हैं। यह कांग्रेस को महंगा पड़ेगा। उन्होंने साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को एक प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जो हिंदू संस्कृति को आतंंकवाद से जोड़ते हैं यह उनके लिए जवाब है।

पीएम मोदी ने कहा, 'आपने बिना सबूत के... दुनिया में 5,000 साल तक जिस महान संस्कृति और परंपरा ने 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का संदेश दिया, 'सर्वे भवन्तु सुखिन:' का संदेश दिया, जिस संस्कृति ने 'एकम् सद् विप्रा: बहुधा वदन्ति' का संदेश दिया, ऐसी संस्कृति को आतंकवादी कह दिया।' पीएम मोदी ने समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट, जज लोया की मौत और सिख दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला।

दूसरी तरफ शहीद हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके साध्वी प्रज्ञा विवादों में घिर गई हैं। देशभर में उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। बीजेपी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया है। बढ़ते दबाव के बीच साध्वी प्रज्ञा ने भी माफी मांग ली है। उन्होंने कहा 'मैंने महसूस किया कि देश के दुश्मनों को इससे फायदा हो रहा था, ऐसे में मैं अपने बयान को वापस लेती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं, यह मेरी निजी पीड़ा थी।'

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: After Sadhvi Pragya Singh Thakur, accused in a Malegaon Blast 2006, was announced as the candidate from Bhopal parliamentary constituency, against Congress Veteran Leader Digvijaya Singh, questions are being raised on the Bharatiya Janata Party (BJP). Prime Minister Narendra Modi defended the party's decision in the interview given to Times Now Channel on Friday.


Web Title: PM Narendra Modi defends Sadhvi Pragya candidature from bhopal in an interview