राफेल पर पीएम मोदी का पलटवारः कांग्रेस के रक्षा सौदों में होता है विदेशी मामा, हम करोड़ों भारतीयों के प्रति जवाबदेह

By स्वाति सिंह | Published: December 16, 2018 12:48 PM2018-12-16T12:48:29+5:302018-12-16T15:50:16+5:30

पीएम मोदी ने यहां रामचरित मानस की एक चौपाई के जरिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'रामचरित मानस में एक चौपाई है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं- 'झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना'।

PM Narendra modi dedicates various development projects & addresses public meeting at Raebareli, UP | राफेल पर पीएम मोदी का पलटवारः कांग्रेस के रक्षा सौदों में होता है विदेशी मामा, हम करोड़ों भारतीयों के प्रति जवाबदेह

राफेल पर पीएम मोदी का पलटवारः कांग्रेस के रक्षा सौदों में होता है विदेशी मामा, हम करोड़ों भारतीयों के प्रति जवाबदेह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा 'पिछली सरकारों ने रायबरेली का विकास नहीं होने दिया।'

पीएम मोदी ने यहां राफेल डील मामले का जिक्र करते हुए कहा, 'देश देख रहा है कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं। यहां के नेता की भाषा पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं।' उन्होंने आगे कहा 'रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है। हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है। सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया।'




पीएम मोदी ने यहां रामचरित मानस की एक चौपाई के जरिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'रामचरित मानस में एक चौपाई है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं- 'झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना'। यानि सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती। लेकिन हमारे यहां ये भी कहा गया है- “जयेत् सत्येन चानृतम्” यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है।'

उन्होंने आगे 'कांग्रेस का इकोसिस्टम आपको कभी नहीं बताएगा कि सिर्फ इस फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है'।एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया। खरीफ और रबी की 22 फसलों पर एमएसपी को सुनिश्चित किया गया है।'

पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि जब वो दस साल तक सत्ता में रही, तो क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया? इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी ये जवाब मांगेगा।'


पीएम मोदी ने बताया कि 2009 में भारतीय सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी। लेकिन 2009 से लेकर 2014 तक पाँच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई।केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी। मैं देश को ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है। ये जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है।'

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली पहुंचकर मॉर्डल रेल कोच फैक्ट्री का जायजा किया।इसके बाद इस फैक्ट्री में तैयार 900 रेल कोच और हफसफर एक्सप्रेस के रेक को हरी झंडी दिखाई। 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi arrived in Raebareli on Sunday. Addressing the public meeting here, PM Modi attacked the Congress. PM Modi attacking Congress said that the previous governments did not let the development of Raebareli. PM Modi also mentioned about Rafale Deal.


Web Title: PM Narendra modi dedicates various development projects & addresses public meeting at Raebareli, UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे