PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाया पीएम-केयर फंड, देशवासियों से की दान देने की अपील

By अनुराग आनंद | Published: March 28, 2020 05:50 PM2020-03-28T17:50:39+5:302020-03-28T18:00:27+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम-केयर फंड में देशवासियों से दान देने की अपील है।

PM Narendra Modi creates PM-care fund to tackle corona virus, appeals to citizens to donate | PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाया पीएम-केयर फंड, देशवासियों से की दान देने की अपील

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी ने ट्वीट में दान करने का तरीका बताते हुए लिखा- यह फंड कोरोना जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा।नरेंद्र मोदी की अपील के करीब 20 मिनट के अंदर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए।

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन को लागू कराने में पूरी ताकत लगा रही हैं।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान देने की अपील है। मोदी ने ट्वीट में दान करने का तरीका बताते हुए लिखा- यह फंड कोरोना जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के करीब 20 मिनट के अंदर ही देश के बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों से मदद की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है... मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है, कृपया PM-CARES फंड में योगदान करें। यह फंड भी इसी तरह की परेशान करने वाली स्थितियों को पूरा करेगा। 

इसके अलावा, उन्होंने आगे लिखा सभी देशों के लोगों ने COVID-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में दान देने की इच्छा व्यक्त की। उस भावना का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है। यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

यही नहीं इस गंभीर समय में कोरोना से लड़ाई के लिए बीजेपी ने भी नरेंद्र मोदी सरकार को साथ देने के लिए कमर कस ली है। बीजेपी  अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के सभी एमएलए और सांसद अपने एक महीने का मानदेय या वेतन कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई के लिए दान देंगे।

Web Title: PM Narendra Modi creates PM-care fund to tackle corona virus, appeals to citizens to donate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे