बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत, जानें आज का पूरा प्लान 

By पल्लवी कुमारी | Published: February 29, 2020 11:37 AM2020-02-29T11:37:49+5:302020-02-29T11:37:49+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे। इसकी जानकारी पीएम मोदी से खुद ट्वीट कर दी है।

pm narendra modi chitrakoot uttar pradesh visit lay foundation stone for 296-km-long Bundelkhand Expressway | बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत, जानें आज का पूरा प्लान 

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज( 29 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसके लिए आज तकरीबन 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर वरिष्ठ जनों और दिव्यांगजनों को उपकरण बांटेंगे। पीएम मोदी चित्रकूट जिले के गोंडा गांव से 14,716.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 296.07 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज दोपहल डेढ़ बजे करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 

Prime Minister Narendra Modi distributes assistive aids&devices to senior citizens & the differently-abled, at a distribution camp in Prayagraj. pic.twitter.com/rbX2VHEtzB

— ANI UP (@ANINewsUP) February 29, 2020

प्रोटोकाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज से हेलीकॉप्टर के जरिये चित्रकूट के गोंडा गांव अपराह्र एक बजे पहुंचेंगे और बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर आधा घण्टे पूजा-अर्चना कर डेढ़ बजे शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Prayagraj: Prime Minister Narendra Modi reaches the city to distribute assistive aids & devices to senior citizens & differently-abled. He will lay foundation stone for Bundelkhand Expressway at Chitrakoot. https://t.co/BAPLm5fOeIpic.twitter.com/1DQaelkU47

— ANI UP (@ANINewsUP) February 29, 2020

पीएम मोदी आज चित्रकूट से 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहीं पर पीएम-किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'जीवंत कृषि क्षेत्र के लिये साथ आएं। चित्रकूट से कल देश भर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरूआत होगी। इससे किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में कल के कार्यक्रम में हम ‘‘पीएम किसान योजना’’ की पहली वर्षगांठ मनायेंगे जिसने पिछले एक वर्ष में करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी मिले। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने की भी जानकारी दी।

नरेंद्र मोदी सरकार का दावा है कि किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों का जीवन आसान हुआ है। 3 लाख रुपये तक के ऋण पर किसानों से कोई सेवा शुल्क नहीं है। 6 फरवरी 2020 तक 6.7 करोड़ से अधिक सक्रिय किसान क्रेडिट कार्ड है। 
 

Web Title: pm narendra modi chitrakoot uttar pradesh visit lay foundation stone for 296-km-long Bundelkhand Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे