पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 12, 2019 02:07 PM2019-11-12T14:07:00+5:302019-11-12T14:07:00+5:30

पीएम ब्राजील के दौरे पर व्यापार, निवेश और आतंकवाद का मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं। ब्राजील दौरे के दौरान मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

PM Narendra Modi calls a cabinet meeting just before his departure this afternoon for BRICS summit in Brazil | पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक 

File Photo

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार (12 नवंबर) को ब्राजील के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। उन्होंने अचानक कैबिनेट बैठक बुलाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार (12 नवंबर) को ब्राजील के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। इस बीच उन्होंने अचानक कैबिनेट बैठक बुलाई है। बता दें कि पीएम मोदी 13-14 नवम्बर को ब्राजील में होंगे। इस सम्मेलन का विषय 'अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' रखा गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने ब्राजील दौरे से रवाना होने से पहले अचानक कैबिनेट बैठक बुलाई है। पीएम आज दोपहर को ही ब्राजील के लिए रवाना होने वाले हैं।

 
कहा जा रहा है कि पीएम ब्राजील के दौरे पर व्यापार, निवेश और आतंकवाद का मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं। ब्राजील दौरे के दौरान मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। ब्रिक्स पांच देशों का संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। 

पीएम मोदी दिन में द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शाम को ब्रिक्स के अन्य नेताओं के ब्रिक्स व्यापार मंच के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री स्वागत समारोह और फोटो सत्र में शामिल होंगे जिसके बाद राष्ट्रपति बोलसोनारो की ओर से नेताओं के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे। 

भारत से बड़ी संख्या में कारोबार प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, खास तौर ब्रिक्स व्यापार मंच के कार्यक्रम में जहां पांच देशों का कारोबारी समुदाय एकत्र होगा। यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेस्ट्रीक्टेड सत्र में हिस्सा लेंगे। इस सत्र के बाद ब्रिक्स के पूर्ण सत्र का आयोजन होगा जिसमें ब्रिक्स समाज के आर्थिक विकास पर अंतर ब्रिक्स सहयोग पर चर्चा होगी। 

यह समूह दुनिया की 3.6 अरब आबादी का प्रतिनिधित्व करता है जो दुनिया की करीब आधी आबादी है। सदस्य देशों का संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद करीब 16 हजार 600 अरब डॉलर है। 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के आधार पर)

Web Title: PM Narendra Modi calls a cabinet meeting just before his departure this afternoon for BRICS summit in Brazil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे