पीएम नरेंद्र मोदी लिखा ब्लॉग, कांग्रेस पर वंशवाद और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2019 12:17 PM2019-03-20T12:17:40+5:302019-03-20T12:17:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के बाद अब ब्लॉग लिखकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है।

pm narendra modi blog attack dynasty politics accused congress to harm institutions | पीएम नरेंद्र मोदी लिखा ब्लॉग, कांग्रेस पर वंशवाद और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

पीएम नरेंद्र मोदी लिखा ब्लॉग, कांग्रेस पर वंशवाद और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के बाद अब ब्लॉग लिखकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने अपने इस ब्लॉग में परिवारवाद और वंशवाद पर तंज कसते हुए लिखा कि 2014 के चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत में कोई गैर वंशवादी पार्टी पूर्ण बहुमत में आई। साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर संस्थाओं और मीडिया की आजादी खत्म करने का भी आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने लिखा, 'वंशवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियां कभी भी स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता के साथ सहज नहीं रही हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस सरकार द्वारा लाया गया सबसे पहला संवैधानिक संशोधन फ्री स्पीच पर रोक लगाने के लिए ही था। फ्री प्रेस की पहचान यही है कि वो सत्ता को सच का आईना दिखाए, लेकिन उसे अश्लील और असभ्य की पहचान देने की कोशिश की गई।'

पीएम मोदी ने साथ ही लिखा, 'यूपीए के शासनकाल में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब वे एक ऐसा कानून लेकर आए, जिसके मुताबिक अगर आपने कुछ भी 'अपमानजनक' पोस्ट कर दिया तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा। यूपीए के ताकतवर मंत्रियों के बेटे के खिलाफ एक ट्वीट भी निर्दोष आदमी को जेल में डाल सकता था।'

साथ ही मोदी ने अपने ब्लॉग में आपातकाल का भी जिक्र किया और लिखा, 'आपातकाल ने देश को रातों-रात जेल की कोठरी में तब्दील कर दिया। यहां तक कि कुछ बोलना भी अपराध हो गया।'

पीएम का दावा- कांग्रेस ने देश से संस्थानों को नुकसान पहुंचाया

पीएम मोदी ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर देश के संस्थानों को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए शासन के समय में CBI कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बनकर रह गई थी- लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के खिलाफ इसका बार-बार दुरुपयोग किया गया। 


साथ ही पीएम ने लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी एक टिप्पणी में योजना आयोग को ‘A bunch of jokers’ यानि ‘जोकरों का समूह’ कहा था। उस समय योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मनमोहन सिंह थे। उनकी इस टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकारी संस्थाओं के प्रति किस प्रकार की सोच रखती है और कैसा सलूक करती है। यूपीए शासन के दौर को याद कीजिए, उस समय कांग्रेस ने CAG पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाए थे, क्योंकि उसने कांग्रेस सरकार के 2G घोटाला, कोयला घोटाला जैसे भ्रष्टाचार को उजागर किया था।'  

Web Title: pm narendra modi blog attack dynasty politics accused congress to harm institutions