PM Modi’s 74th birthday: धीरुभाई अंबानी ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी, जानिए कुछ अनसुने किस्से
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 17, 2024 05:21 AM2024-09-17T05:21:23+5:302024-09-17T05:21:23+5:30
PM Modi’s 74th birthday: एक बेहद गरीब परिवार में जन्में नरेंद्र मोदी अपनी कर्मठता के दम पर पहले गुजरात के मुख्यमंत्री बने और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी खुद को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक कहते हैं।
PM Modi’s 74th birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है। वर्ष 1950 में 17 सितंबर को उनका जन्म हुआ था। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। गुजरात के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। एक बेहद गरीब परिवार में जन्में नरेंद्र मोदी अपनी कर्मठता के दम पर पहले गुजरात के मुख्यमंत्री बने और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी खुद को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक कहते हैं। वैसे तो उनका जीवन एक खुली किताब की तरह है लेकिन पीएम मोदी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
धीरुभाई अंबानी ने कर दी थी प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी
रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी 90 के दशक में ही कर दी थी। इस बात का खुलासा अनिल अंबानी ने 2016 में किया था। अनिल अंबानी के शब्दों में, '2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से कुछ साल पहले मेरे पिता ने 90 के दशक में मोदी को घर पर आमंत्रित किया था। तब दोनों के बीच लंबी और गहन बातचीत हुई थी। बातचीत के बाद रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे।'
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वाले संदेश में अनिल अंबानी ने लिखा था, 'हमेशा की तरह पापा की भविष्यवाणी सिंपल और सीधी थी। भारत के इतिहास में मोदी का प्रधानमंत्री बनना एक निर्णायक क्षण था। पापा स्वर्ग में मुस्कुरा रहे होंगे क्योंकि उनकी भविष्यवाणी हर बार की तरह सच हुई।'
शरारती भी थे नरेंद्र मोदी
आज भले ही पीएम मोदी के चेहरे पर एक अलग तरह की गंभीरता दिखती हो लेकिन बचपन में वह बेहद शरारती थे। अपनी शरारत का किस्सा उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में सुनाया था। उन्होंने बताया था कि बचपन में वह शहनाई बजाने वालों को इमली दिखा कर उनका ध्यान काम से भटकाते थे। बचपन में जब वह एक बार तालाब में नहाने गए को एक मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लाए थे। बाद में मां हीरा बा के समझाने पर उसे वापस छोड़ आए।
बता दें कि जब नरेंद्र मोदी 8 साल के थे, तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क में आए। साल 1970 में 20 साल की उम्र में, वह आरएसएस से इतना प्रभावित थे कि पूरी तरह से आरएसएस प्रचारक बन गये और 1971 में मोदी औपचारिक रूप से आरएसएस में शामिल हो गये।