पांच राज्यों में चुनाव के दिन पीएम मोदी ने 5 भाषाओं में किया ट्वीट, लोगों से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील

By भाषा | Published: April 6, 2021 08:33 AM2021-04-06T08:33:35+5:302021-04-06T08:35:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न भाषाओं में ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की है। आज पश्चिम बंगाल सहित असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान हो रहा है।

PM Narendra Modi appeals in five Languages on election date in 4 States and 1 Union Territory | पांच राज्यों में चुनाव के दिन पीएम मोदी ने 5 भाषाओं में किया ट्वीट, लोगों से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील

पीएम मोदी की लोगों से वोट डालने की अपील (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल सहित असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदानपीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में इन राज्यों में वोट डालने की अपील की है

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के विभिन्न चरणों के तहत मंगलवार को हो रहे मतदान में लोगों से रिकार्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘असम, केरल पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज मतदान हो रहा है। मैं यहां के मतदाताओं, खासकर युवाओं से रिकार्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।’’ पीएम मोदी ने ये ट्वीट अंग्रेजी सहित अन्य चार स्थानीय भाषाओं में ये ट्वीट किए।

असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में आज मतदान संपन्न हो जाएगा।

असम में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही यहां मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां अभी और पांच दौर का मतदान होना है। दो मई को चारों राज्यों एवं पुडुचेरी में मतों की गिनती होगी।

Web Title: PM Narendra Modi appeals in five Languages on election date in 4 States and 1 Union Territory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे