बीकानेर में PM मोदी ने कहा- एक दौर में कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर होते थे खुश

By रामदीप मिश्रा | Published: May 3, 2019 06:36 PM2019-05-03T18:36:40+5:302019-05-03T18:36:40+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे। पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों का देश है। आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई, वो दशकों तक ऐसी ही नहीं रही।

PM narendra modi addresses poll meeting in Bikaner and he attacked on congress | बीकानेर में PM मोदी ने कहा- एक दौर में कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर होते थे खुश

फाइल फोटो।

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की इसी मानसिकता ने गरीब, किसान और मजदूर को सिर्फ नारा बनाकर रखा। उन्होंने कहा कि दशकों के अपने शासन में कांग्रेस ने कभी नारे दिए, कभी वायदे किए लेकिन उन्हें पूरा करने का इरादा नहीं दिखाया।पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी महामिलावटी लोग दुश्मनों की संपत्ति को जब्त करना भी टालते रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि कामगारों का अपमान करने में नामदार को बड़ा आनंद आता है। ये गरीब को, मेहनत करने वाले को उसकी हैसियत दिखाने से कभी नहीं चूकते हैं। बाल काटने वाला हो, चौकीदार या चाय वाला हो, हर कोई कड़ी मेहनत करता है। वो ऐसे नामदार की कृपा का मोहताज नहीं है। नामदारों वो दिन चले गए। आपके पैसों पर हम पलते नहीं हैं, अपने पसीने पर जीते हैं। पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इसी मानसिकता ने गरीब, किसान और मजदूर को सिर्फ नारा बनाकर रखा। 10 दिन में कर्ज माफ, नहीं तो मुख्यमंत्री साफ-किसानों को ये नारा किसने दिया था, कर्जमाफी हुई क्या, मुख्यमंत्री साफ हुआ क्या? मुझे पता चला है कि कांग्रेस के इस झूठ की वजह से यहां बीकानेर में किसान खुदकुशी तक करने लगे हैं।

पीएम ने कहा कि एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे। पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों का देश है। आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई, वो दशकों तक ऐसी ही नहीं रही। अब आज नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है। वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब ‘स्नेक’ से आगे बढ़कर अब ‘माउस’ थामकर आगे बढ़ रहा है। भारत का नौजवान, अब कंप्यूटर-माउस- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरी दुनिया को दिशा दिखा रहा है।

उन्होंने कहा कि दशकों के अपने शासन में कांग्रेस ने कभी नारे दिए, कभी वायदे किए लेकिन उन्हें पूरा करने का इरादा नहीं दिखाया। गरीब जब बीमार पड़ता था, तो उसे नारा मिला। गरीब को रोजगार चाहिए था, तो भी उसे नारा मिला। गरीब को अन्न और शिक्षा चाहिए थी, तो भी उसे नारा मिला।

वहीं, उन्होंने कहा कि देश को सही दिशा देने के लिए, देश के विकास को गति देने के लिए मजबूत सरकार बहुत जरूरी होती है। जब देश में मजबूत सरकार होती है तब एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, डोकलाम जैसे संवेदनशील विषय पर अडिगता दिखाई देना, दुनिया द्वारा भारत की बातों को गौर से सुनना, वन रैंक वन पेंशन का दशकों पुराना वादा पूरा करना जैसे फैसले लिए जाते हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी महामिलावटी लोग दुश्मनों की संपत्ति को जब्त करना भी टालते रहे। चौकीदार की मजबूत सरकार ने शत्रु संपत्ति कानून लागू किया और अब तक 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की शत्रु संपत्ति हमने जब्त कर ली है। जो पाकिस्तान हमारा खून बहाए, हम अपना पानी बहाकर उसे दे सकते हैं क्या? जो पाकिस्तान भारत को हजारों घाव देने के सपने पाले, उसे हजारों लीटर पानी देने क्या सही था? वो भी तब जब उस पानी से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों की प्यास बुझ सकती है। 

उन्होंने कहा कि आजकल आप देख रहे हैं कि सीमा पार आतंक के आकाओं को दिन-रात मोदी सपने में आता रहता है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद और परसों आतंक के आका मसूद अजहर पर हुई स्ट्राइक ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है।  

Web Title: PM narendra modi addresses poll meeting in Bikaner and he attacked on congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan. Know more about Bikaner Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan/bikaner/