मोदी-शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने ट्विटर पर बदला नाम, पीएम अब 'चौकीदार नरेंद्र मोदी'

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 17, 2019 12:04 PM2019-03-17T12:04:34+5:302019-03-17T12:21:44+5:30

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बदला नाम, अब बने 'चौकीदार नरेंद्र मोदी'...

PM Narendra Modi added 'chowkidar' with his names in twitter, top trends followed by other leaders | मोदी-शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने ट्विटर पर बदला नाम, पीएम अब 'चौकीदार नरेंद्र मोदी'

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने ट्विटर पर 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया और अब वो 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गए हैं।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा और अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने रविवार को अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया और अब वो 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गए हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा और अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है। गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी ने 'चायवाला' मुद्दे पर कैम्पेन चलाया था। इसी तर्ज पर 2019 का चुनावी कैम्पेन 'चौकीदार' के इर्द-गिर्द बुना जा रहा है। उन्होंने शनिवार को एक कैम्पेन वीडियो लॉन्च किया था जिसमें समर्थकों से 'मैं भी चौकीदार' की अपील की गई थी।

पीएम मोदी ने तीन मिनट 45 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में पीएम मोदी की उपलब्धियों को गाने के जरिए प्रस्तुत किया गया है और लोगों से उनके साथ जुड़ने की अपील की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’।’

इस कैम्पेन को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जिसने बनाया स्वच्छता को संस्कार...वो है चौकीदार। कहो दिल से... चौकीदार फिर से!'


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री का साथ दीजिए।

बीजेपी की मैं भी चौकीदार वीडियो पर कांग्रेस ने तंज भी कसा था। शनिवार को राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा था, 'रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है।' 


Web Title: PM Narendra Modi added 'chowkidar' with his names in twitter, top trends followed by other leaders