PM मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन का पूरा समारोह, हाथ जोड़े टीवी के सामने आईं नजर

By स्वाति सिंह | Published: August 5, 2020 07:26 PM2020-08-05T19:26:31+5:302020-08-05T19:26:31+5:30

पीएम मोदी की मां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में आरती कर रहे हैं और हीराबेन टीवी के सामने बैठकर अपने पुत्र को देख रही हैं।

PM Modi's mother Hiraben watched the entire ceremony of Bhoomi Pujan on TV, folded hands | PM मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन का पूरा समारोह, हाथ जोड़े टीवी के सामने आईं नजर

पीएम मोदी की मां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखा।

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। कोरोना के चलते कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों को ही निमंत्रण भेजा गया था, जिस वजह से तमाम लोग इस भव्य आयोजन में हिस्सा नहीं ले पाए। ऐसे में लोगों ने केवल टीवी पर ही देखकर संतोष ही संतोष किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखा।

पीएम मोदी की मां की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में आरती कर रहे हैं और हीराबेन टीवी के सामने बैठकर अपने पुत्र को देख रही हैं। तस्वीर में वो हाथ जोड़ी हुई हैं। गौरतलब है कि भूमि पूजन समारोह के प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमानजी की पूजा-अर्चना की और फिर राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां भूमि पूजन कर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी और कहा कि आज सदियों का इंतजार खत्म हुआ है। राम मंदिर को राष्ट्रीय एकता व भावना का प्रतीक और भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ आने वाली पीढ़ियों को आस्था और संकल्प की प्रेरणा देगा, बल्कि अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरित करेगा। दशकों तक हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच विवाद का केंद्र रहे श्री राम जन्मभूमि स्थल पर जब मोदी पूजा-अर्चना कर रहे थे, उस वक्त देशभर के लोग अपने घरों में टेलीविजन से चिपके रहे और इस पल के गवाह बने। 

पीएम मोदी की मां हीराबेन की इससे पहले जनता कर्फ्यू के दौरान तस्वीर सामने आई थी। जिसमें उन्होंने थाली बजाई थी। हीराबेन ने थाली बजाकर कोरोना कमांडोज का आभार जताया था। पीएम मोदी ने 22 मार्च की शाम 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर कोरोना कमांडोज के प्रति धन्यवाद अर्पित करने की अपील की थी।

Web Title: PM Modi's mother Hiraben watched the entire ceremony of Bhoomi Pujan on TV, folded hands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे