पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी की खास योजना, 71 हजार दीयों के साथ 5 करोड़ पोस्टकार्ड भी वितरित किए जाएंगे

By दीप्ती कुमारी | Published: September 17, 2021 09:29 AM2021-09-17T09:29:39+5:302021-09-17T09:40:59+5:30

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने विशेष कार्यक्रम की योजनाएं रखी है । इसमें काशी में वाराणसी के भारत माता मंदिर में 71 हजार दीये जलाए जाएंगे । इसके साथ ही 5 करोड़ पोस्टकॉर्ड भी वितरित किए जाएंगे ।

pm modis birthday today 71000 diyas record covid 19 vaccination 5 crore postcards and more details | पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी की खास योजना, 71 हजार दीयों के साथ 5 करोड़ पोस्टकार्ड भी वितरित किए जाएंगे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपीएम मोदी के जन्मदिन भाजपा का विशेष कार्यक्रमकाशी में जलाए जाएंगे 71 हजार दीयेदेशभर में कोविड-19 टीके का रिकॉर्ड

दिल्ली :  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इश दिन को खास बनाने के लिए कई योजनाएं भी बनाई है । इस विषेश अवसर पर काशी में वाराणसी के भारत माता मंदिर में 71,000 दीये (मिट्टी के दीपक) जलाए जाएंगे । भाजपा दीया जलाने के साथ-साथ 14 करोड़ राशन बैग भी बांटेगी, जिन पर "थैंक-यू मोदीजी" छपा होगा । 

अन्य योजनाओं में, भाजपा पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पांच करोड़ पोस्टकार्ड वितरित करेगी, जो देश भर के डाकघरों से मेल किए जाएंगे । रक्तदान अभियान, नदियों के लिए सफाई अभियान, राशन कार्डों का वितरण और ऐसी ही ढेर सारी गतिविधियां देशभर में की जानी है । 

टाइम मैगजीन के 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नाम के बड़े नेता के जन्मदिवस के  अवसर पर केंद्र रिकॉर्ड कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि “सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र को उपहार है । हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कल आइए #VaccineSeva की शुरुआत करें । जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है - ऐसे लोगों, अपने रिश्तेदारों और समाज के सभी वर्गों के लोगों को कल प्रधानमंत्री को जन्मदिन के उपहार के रूप में टीका लगवाने के लिए ले जाएं । ”

इस बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्य भर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 17 सितंबर को 30 लाख वैक्सीन डोज देने का फैसला किया है । इसके साथ ही देशभर में अलग-अलग जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं । 
 

Web Title: pm modis birthday today 71000 diyas record covid 19 vaccination 5 crore postcards and more details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे